वर्ल्ड कूंग फू चैंपियनशिप के लिए तन्वी का चयनफोटो: कैप्सन– प्रशिक्षक के साथ तन्वीं प्रतिनिधि: विश्रामपुर : पलामू:तन्वी चौबे का चयन वर्ल्ड कूंग फू ताई–ची चैम्पियनशिप में हुआ है. उक्त आशय की जानकारी तन्वी के मुख्य प्रशिक्षक संतोष कुमार ने दी. संतोष कुमार ने बताया कि तेलंगाना में आयोजित राष्ट्रीय कूंग फू चैम्पियनशिप में तन्वी के बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए चयन समिति ने उसका चयन किया. यहां उल्लेखनीय है कि वर्ल्ड कूंग फू ताई–ची चैम्पियनशिप बंगलादेश की राजधानी ढाका में 12 नवंम्बर से 15 नवंबर तक चलेगा. इसी चैम्पियनशिप में तन्वी झारखण्ड का प्रतिनिधित्व करेगी. इस चैम्पियनशिप में भारत के अलावा चीन, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, सिंगापुर, साउदी अरब, रूश, हांगकांग, अमेरिका, श्रीलंका, मलेशिया, जर्मनी, न्यूजीलैण्ड सहित 30 देश के कुंगफू खिलाड़ी भाग लेंगे. तन्वीं इससे पहले भी कई राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में अपना विजय पताका फहरा चुकी है. तन्वी चौबे विश्रामपुर प्रखंड के केतात गांव निवासी हृदयनाथ चौबे की बेटी है. स्वावलंबन के लिए और बेहतर कार्य किया जायेगा : हलीमा बीबीविश्रामपुर नप ने 30 रिक्शे का किया वितरणफोटो: कैप्सन– लाभुकों को रिक्शा देते अध्यक्ष व उपाध्यक्षप्रतिनिधि: विश्रामपुर: पलामू:विश्रामपुर नगर परिषद द्वारा क्षेत्र के 30 लोगों के बीच रिक्शा का वितरण किया गया. रिक्शा का वितरण नप के विश्रामपुर कार्यालय में किया गया. चयनित लाभुकों के बीच नप अध्यक्ष हलीमा बीबी व उपाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय ने रिक्शे का वितरण किया. रिक्शा वितरण समारोह में अध्यक्ष हलीमा बीबी ने कहा कि नगर परिषद के लोगों को सीधे रोजगार से जोड़कर स्वावलंबी बनाने का हर प्रयास किया जा रहा है. इसी के तहत बुधवार को रिक्शा का भी वितरण किया गया. इसके अलावा नगर परिषद द्वारा कई तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम भी चलाये जा रहे हैं, ताकि प्रशिक्षित होकर लोग स्वावलंबन की दिशा में आगे बढ़ सकें. उन्होंने स्वालंबन के लिए और बेहतर कार्य करने पर जोर दिया. उपाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय ने कहा कि विश्रामपुर नगर परिषद लोगों की भलाई के लिए हर कार्य कर रहा ह. मौके पर नप अध्यक्ष प्रतिनिधि नईमुदीन अंसारी, वार्ड पार्षद दिनेश ‘ाुक्ला, सुनिल कुमार चौधरी, अजय कुमार रवि, नरेंद्र राम, मुन्नी देवी, पूनम देवी, कांगे्रसी नेता नेयाजुदीन अंसारी, अखिलेश विश्वकर्मा, विजय कुमार रवि, दीनानाथ प्रसाद, रामचंद्र साव, संतोष राम सहित कई वार्ड पार्षद व स्थानीय लोग मौजूद थे.
BREAKING NEWS
वर्ल्ड कूंग फू चैंपियनशिप के लिए तन्वी का चयन
वर्ल्ड कूंग फू चैंपियनशिप के लिए तन्वी का चयनफोटो: कैप्सन– प्रशिक्षक के साथ तन्वीं प्रतिनिधि: विश्रामपुर : पलामू:तन्वी चौबे का चयन वर्ल्ड कूंग फू ताई–ची चैम्पियनशिप में हुआ है. उक्त आशय की जानकारी तन्वी के मुख्य प्रशिक्षक संतोष कुमार ने दी. संतोष कुमार ने बताया कि तेलंगाना में आयोजित राष्ट्रीय कूंग फू चैम्पियनशिप में तन्वी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement