हैदरनगर(पलामू) : हैदरनगर से जिला परिषद उम्मीदवार अनिल चंद्रवंशी का चुनाव कार्यालय हैदरनगर के कोइरी मुहल्ला में खुला. कार्यालय का विधिवत उदघाटन सेवानिवृत्त शिक्षक शिवनारायण मेहता ने किया.
उदघाटन के बाद उन्होंने कहा कि जिला परिषद के इस चुनाव में अनिल चंद्रवंशी को सभी जात व धर्म के लोगों का समर्थन मिल रहा है. श्री मेहता ने कहा कि गावं-गांव में लोग तन-मन व धन से अनिल चंद्रवंशी की मदद में जुट गये हैं. उन्होंने कहा कि अनिल चंद्रवंशी एक सुयोग्य, कर्मठ व जुझारू हैं.
इनके चुनाव जीतने से हैदरनगर का सर्वांगीण विकास होगा. उम्मीदवार अनिल चंद्रवंशी ने कहा कि उन्होंने बगैर किसी लोभ-लालच के 25 वर्ष तक जन सेवा किया है. उन्होंने कहा कि उनके त्याग व सेवा का इनाम जनता ने देने का मन बना लिया है. उन्होंने मौजूद लोगों से अपने स्तर से लगने का आह्वान किया.
मौके पर शिवपूजन सिंह, मनोज पासवान, गोपाल प्रजापति, सीताराम चंद्रवंशी, ब्रह्मदेव रजवार, मुन्ना पाठक, शमशुद्दीन खां, सलमु खां, सुदामा प्रजापति के अलावा सैकड़ों लोग शामिल थे.