खाताधारी 82 हजार, काउंटर मात्र दो मझिआंव स्थित एसबीआइ की बरडीहा शाखा में 82 हजार खाताधारियों के लिए दो काउंटर होने से परेशानी 3जीडब्ल्यूपीएच25-शाखा में उमड़ी ग्राहकों की भीड़मझिआंव(गढ़वा). मझिआंव बस स्टैंड स्थित एसबीआइ की बरडीहा शाखा में कर्मियों की कमी का खामियाजा खाताधारी भुगतने को विवश हैं. विदित हो कि इस शाखा में मझिआंव, बरडीहा व कांडी प्रखंड के 82 हजार खाताधारियों में लगभग 600 से एक हजार खाताधारी प्रतिदिन बैंक में अपना काम कराने आते हैं. जमा व निकासी का मात्र दो काउंटर होने से जहां एक ओर ग्राहक दिन-दिन भर ग्राहक लाइन में लग कर परेशान हो रहे हैं, वहीं दूसरी ओर रात्रि सात से आठ बजे तक बैंक खुला रखकर ग्राहकों को अपनी सेवा दे रहे हैं. ग्राहकों का आरोप है कि इस बैंक में जमा व निकासी के लिए पूरे दिन लाईन लगना पड़ता है. निकासी में देर होने के कारण में लौटते वक्त कई बार लूट की घटना भी हो चुकी है. इस बारे में कई बार क्षेत्रीय प्रबंधक अनुप कुमार सिन्हा से भी शिकायत की गयी थी, लेकिन आज तक इस पर अमल नहीं किया गया. इधर शाखा प्रबंधक नरेंद्र कु मार का कहना है कि बैंक में स्टॉफ की कमी है. तीन स्टॉफ और रहेंगे, तो इस समस्या का समाधान हो जायेगा. इस संबंध में वरीय पदाधिकारी को अवगत कराया गया है. इस संबंध में एसबीआइ को क्षेत्रीय प्रबंधक अनुप कुमार सिन्हा ने बताया कि पलामू प्रमंडल में 46 शाखा हैं और सभी में स्टाफ की कमी है. जल्द ही इस समस्या का समाधान हो जायेगा.
BREAKING NEWS
खाताधारी 82 हजार, काउंटर मात्र दो
खाताधारी 82 हजार, काउंटर मात्र दो मझिआंव स्थित एसबीआइ की बरडीहा शाखा में 82 हजार खाताधारियों के लिए दो काउंटर होने से परेशानी 3जीडब्ल्यूपीएच25-शाखा में उमड़ी ग्राहकों की भीड़मझिआंव(गढ़वा). मझिआंव बस स्टैंड स्थित एसबीआइ की बरडीहा शाखा में कर्मियों की कमी का खामियाजा खाताधारी भुगतने को विवश हैं. विदित हो कि इस शाखा में मझिआंव, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement