17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

36 वार्ड सदस्य नर्विरिोध नर्विाचित

36 वार्ड सदस्य निर्विरोध निर्वाचितदो का नामांकन रद्द फोटो न –1833 नामांकन पत्र जांच करते अधिकारी मोहम्मदगंज (पलामू). सोमवार को प्रखंड कार्यलय में निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ उमेश मंडल के समक्ष वार्ड के लिए नामांकन पत्र भरने वाले वार्ड सदस्यों का जांच का काम पूरा कर लिया गया. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ श्री मंडल ने […]

36 वार्ड सदस्य निर्विरोध निर्वाचितदो का नामांकन रद्द फोटो न –1833 नामांकन पत्र जांच करते अधिकारी मोहम्मदगंज (पलामू). सोमवार को प्रखंड कार्यलय में निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ उमेश मंडल के समक्ष वार्ड के लिए नामांकन पत्र भरने वाले वार्ड सदस्यों का जांच का काम पूरा कर लिया गया. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ श्री मंडल ने बताया कि मोहम्मगंज पंचायत के वार्ड न. नौ से भरने वाले रानी देवी व सुमित्रा देवी का नामांकन रद्द कर दिया गया है. यह वार्ड अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. नामांकन रद्द होने वाले प्रत्याशी पिछड़ा वर्ग के थे. इसलिए उनका नामांकन रद्द कर दिया गया है. मोहम्मदगंज प्रखंड के लिए 94 वार्ड के लिए सोमवार तक 132 प्रत्याशी मैदान में हैं. जबकि 36 वार्ड सदस्य निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये हैं. श्री मंडल ने बताया कि निर्वाचित सदस्यों के बीच पांच नवंबर को प्रमाण पत्र दिया जायेगा. निर्वाचित वार्ड सदस्य : प्रखंड के आठ पंचायत के लिए निर्धारित 94 वार्ड सदस्यों के लिए इस बार के पंचायत चुनाव में चुने गये 36 वार्ड सदस्यों में पंशा पंचायत से वार्ड एक से सुमन देवी, चार से संतोष चौधरी, छह से प्रेमशीला देवी, सात से पानकली देवी, रामबांध पंचायत से वार्ड न. चार से एकमात्र रूपा देवी चुनी गयी हैं. कोलहुआ सोनबरसा पंचायत से सबसे अधिक नौ वार्ड सदस्य चुने गये हैं, जिसमें इस पंचायत के वार्ड न. एक से कौशलेंद्र कुमार, दो से दीपक कुमार, तीन से अमरेंद्र कुमार सिंह, चार से बबीता देवी, पांच से योगेंद्र कुमार, छह से बिंदा देवी, सात से बसंती देवी, आठ से बेबी देवी व 12 से किरण देवी चुनी गयी हैं. लटपौरी पंचायत के वार्ड चार से सबीता देवी, 14 से मेराजुन बीबी ,भजतिया पंचायत के वार्ड एक से गंगा राम, दो से अनिल पासवान, तीन से प्रतिमा देवी, चार से उपेंद्र रजक, पांंच से अकबर अंसारी, सात से कमलेश चौधरी, नौ से शारदा देवी, 10 से रजपतिया देवी, गोड़ाड़ीह के पंचायत के वार्ड दो से औरंगजेब आलम, चार से विमलेश पाल, नौ से लीलावती देवी, मोहम्मदगंज पंचायत के वार्ड तीन से शकुंतला देवी, सात से रंजू देवी, नौ से संतोष राजवंशी, 10 से गीता देवी, 11 से रीता देवी, 12 से लालबिहारी राम, 13 से मीना देवी चुनी गयी हैं. इस बार जहां कोल्हुआ सोनबरसा पंचायत से सबसे अधिक नौ वार्ड सदस्य निर्वाचित हैं, वहीं सबसे कम लटपौरी व कादल कुर्मी पंचायत से दो मात्र वार्ड सदस्य निर्वाचित घोषित किये गये हैं. जिसमें कादल कुर्मी पंचायत से आराधना देवी, वार्ड एक व नगवा उरांव वार्ड आठ से चुने गये हैं.मुखिया के तीन प्रत्याशी का नामांकन पत्र रद्द मोहम्मदगंज प्रखण्ड के कादल पंचायत से मुखिया के लिए नामांकन पत्र भरने वाले शीला देवी, मोहम्मदगंज पंचायत के चनिया देवी का एक सेट नामांकन पत्र रद्द कर दिया गया हैं. जबकि मोहम्मदगंज पंचायत से नामांकन पत्र भरने वाले अमीषा भारती का नामांकन परिशिष्ट चार के लिए शपथ पत्र नोटरीफाइड नहीं होने के कारण रद्द कर दिया गया है. निर्वाची पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी देवेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि अब तक छह नामांकन पत्र रद्द कर दिया गया हैं. नामांकन पत्रों की जांच पूरी कर ली गयी है. 68 नामांकन पत्रों में छह रद्द कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें