वादों के साथ नहीं, इरादों के साथ आया हूं : मनोजजिप प्रत्याशी नें चलाया जनसंपर्क अभियानफोटो: कैप्सन– जनसंपर्क अभियान में शामिल मनोज सिंह व अन्यप्रतिनिधि: विश्रामपुर (पलामू)ऊंटारी रोड प्रखंड के जिला परिषद सदस्य प्रत्याशी मनोज कुमार सिंह ने रविवार को करकटा, सलखनी, मुरमा कला, सेमरी व पांडेयपुरा में जनसंपर्क अभियान चलाया. जनसंपर्क अभियान के दौरान मनोज सिंह ग्रामीणों से सीधे रू-ब-रू हुए. ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी. समाधान के लिए सार्थक पहल करने का लोगों को भरोसा भी दिलाया. श्री सिंह ने ग्रामीणों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील भी की. ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मनोज सिंह ने कहा कि चुनाव में वे झूठे वादों के साथ नहीं, बल्कि विकास के पक्के इरादों के साथ आया हूं. इसीलिए जात–पात व धर्म–संप्रदाय की बात नहीं करता, बात सिर्फ विकास की करता हूं. विकास के नाम पर ही लोगों से समर्थन मांगने आया हूं. निर्णय लोगों को लेना है कि उन्हें विकास चाहिए या फिर कोरा आश्वासन. जनसंपर्क अभियान में मनोज सिंह के साथ गुड्डू चंद्रवंशी, नंदू चंद्रवंशी, शम्भू चंद्रवंशी, छोटू सिंह, अमित सिंह, रौशन सिंह, मनोज साव, बच्चू साव सहित कई लोग शामिल थे.
BREAKING NEWS
वादों के साथ नहीं, इरादों के साथ आया हूं : मनोज
वादों के साथ नहीं, इरादों के साथ आया हूं : मनोजजिप प्रत्याशी नें चलाया जनसंपर्क अभियानफोटो: कैप्सन– जनसंपर्क अभियान में शामिल मनोज सिंह व अन्यप्रतिनिधि: विश्रामपुर (पलामू)ऊंटारी रोड प्रखंड के जिला परिषद सदस्य प्रत्याशी मनोज कुमार सिंह ने रविवार को करकटा, सलखनी, मुरमा कला, सेमरी व पांडेयपुरा में जनसंपर्क अभियान चलाया. जनसंपर्क अभियान के दौरान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement