23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संघ में बढ़ा है युवाओं का रुझान

संघ में बढ़ा है युवाओं का रुझान90 फीसदी तहसील तक पहुंचा संघआरएसएस की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक का समापन वरीय संवाददाता, रांचीराष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक रविवार को संपन्न हुई. सरला बिड़ला स्कूल परिसर में पिछले तीन दिनों से चल रही बैठक में जनसंख्या वृद्धि में असंतुलन […]

संघ में बढ़ा है युवाओं का रुझान90 फीसदी तहसील तक पहुंचा संघआरएसएस की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक का समापन वरीय संवाददाता, रांचीराष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक रविवार को संपन्न हुई. सरला बिड़ला स्कूल परिसर में पिछले तीन दिनों से चल रही बैठक में जनसंख्या वृद्धि में असंतुलन को समाप्त करने का प्रस्ताव पारित किया. इसके अलावा अन्य सामाजिक मुद्दों पर विचार विर्मश किया गया. आरएसएस के सरकार्यवाह सुरेश भैया जी जोशी ने कहा कि पिछले 3 वर्षों में 10500 से ज्यादा शाखाएं बढ़ीं हैं, जो हमारी उपलब्धि है. फिलहाल देश में 50,400 शाखाएं चल रही है. संघ में युवाओं का रुझान बढ़ा है. 40 साल से नीचे आयु वालों की 91 प्रतिशत शाखाएं चल रही हैं. सिर्फ नौ प्रतिशत शाखाओं में 40 वर्ष से अधिक उम्र के लोग आते हैं. 66 प्रतिशत शाखाएं विद्यार्थी वर्ग की है. यह साबित करता है कि युवाशक्ति संघ के प्रति आकर्षित हो रही है. संघ से जुड़ने के लिए ज्वाइन आरएसएस योजना चलायी गयी. वर्ष 2012 में प्रतिमाह औसतन 1000 लोगों ने संघ से जुड़ने की इच्छा जतायी. यह संख्या 2015 में बढ़ कर आठ हजार प्रतिमाह हो गयी है. श्री जोशी ने कहा कि संघ का 60 प्रतिशत काम ग्रामीण इलाकों में हो रहा है. संघ 90 प्रतिशत तहसील तक पहुंच गयी है. आठ-10 गांव को मिला बनाये गये 29 हजार मंडलों में संघ के स्वयंसेवक कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सामाजिक परिवर्तन के काम रोड मैप तैयार कर नहीं होते हैं. समाज का मन बनाना पड़ता है. समाज में जागरण अभियान चला कर समस्या का समाधान किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि भारत की शिक्षा भारत का ज्ञान देने वालीं होनी चाहिए. आने वाली नयी शिक्षा नीति में शायद इस बात का ख्याल रखा जाये. भाजपा नेताओं ने अतिथियों को परोसा भोजन भाजपा नेताओं ने रविवार को सरला बिड़ला स्थित परिसर में संघ के कार्यकारी मंडल की बैठक में शामिल होने आये पदाधिकारियों को भोजन परोसा. इसमें पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय, नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, कृषि मंत्री रणधीर सिंह, श्रम मंत्री राज पालिवार, सांसद रामटहल चौधरी, अनंत ओझा, नवीन जायसवाल, हरे कृष्ण सिंह, गणेश मिश्र, बालमुकुंद सहाय, प्रेम मित्तल समेत विभिन्न मंडलों के अध्यक्ष समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे. शनिवार को मातृशक्ति की ओर से भोजन परोसा गया था. इसमें भाजपा की मंत्री, विधायक शामिल थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें