Advertisement
रंगदारी मांग रहा था, पकड़ाया
मेदिनीनगर : चैनपुर थाना क्षेत्र के चेडाबार के कोयल नदी पुल निर्माण कार्य में रंगदारी मांगने गये एक अपराधी को पुलिस ने निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के सहयोग से पकड़ा है. पकड़े गये अपराधी का नाम अभिषेक कुमार दुबे उर्फ पंडित राज दुबे है. अभिषेक दुबे चैनपुर थाना क्षेत्र के पूर्वडीहा गांव का रहने […]
मेदिनीनगर : चैनपुर थाना क्षेत्र के चेडाबार के कोयल नदी पुल निर्माण कार्य में रंगदारी मांगने गये एक अपराधी को पुलिस ने निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के सहयोग से पकड़ा है. पकड़े गये अपराधी का नाम अभिषेक कुमार दुबे उर्फ पंडित राज दुबे है. अभिषेक दुबे चैनपुर थाना क्षेत्र के पूर्वडीहा गांव का रहने वाला है. पुलिस उपाधीक्षक हीरालाल रवि ने बताया कि गुरुवार को दोपहर करीब 12 बजे छह की संख्या में अपराधी निर्माण स्थल पर पहुंचे थे.
इसी दौरान निर्माण कार्य के मैनेजर जीतेंद्र झा को एक अपराधी ने पिस्तौल का भय दिखा कर अपने कब्जे में ले लिया और पांच लाख रुपये रंगदारी की मांग की. मैनेजर को घिरा देख वहां कार्य में लगे मजदूरों ने अपराधियों को घेर लिया.
इसी बीच आर कंस्ट्रक्शन कंपनी के पीके सिंह ने पुलिस उपाधीक्षक को मोबाइल पर सूचना दी. तत्काल इसकी सूचना चैनपुर पुलिस को दी गयी. जिसके बाद थाना प्रभारी रामअनुप महतो के नेतृत्व में छापामार दल वहां पहुंचा, तो देखा कि एक अपराधी को मजदूरों ने पकड़ कर रखा है, जबकि पांच वहां से फरार हो चुके हैं. मजदूरों द्वारा पकड़े गये अपराधी को पुलिस थाना ले आयी. पूछताछ के दौरान अभिषेक दुबे ने बताया कि उसके साथ पांच और लोग थे.
जिसमें राकेश कुमार दुबे उर्फ राकेश चंद्रवंशी, प्रिंस दुबे, छोटू दुबे और अभिषेक कुमार शामिल थे. सभी पूर्वडीहा के रहने वाले हैं. डीएसपी श्री रवि ने बताया कि इस घटना का मास्टर माइंड राकेश दुबे उर्फ राकेश चंद्रवंशी है. राकेश मूल रूप से लातेहार का रहने वाला है.
लेकिन इन दिनों वह अपने रिश्तेदार के यहां पूर्वडीहा में रह रहा है. डीएसपी श्री रवि ने बताया कि प्रिंस दुबे ने ठेकेदार से रंगदारी वसूलने की योजना तैयार की थी और उसने ही पूरा प्लान तैयार किया था. घटना का नेतृत्व प्रिंस दुबे ही कर रहा था, लेकिन पांच- छह लोगों का गिरोह जो तैयार किया गया है, उसे बनाने वाला राकेश चंद्रवंशी है.
जो हाल मे ही अपहरण के मामले में लातेहार जेल से छूटा है. पुलिस फरार अपराधियों की गिरफतारी के लिए छापामारी कर रही है. इस अभियान में एएसआइ एएन खान, नरेश पासवान शामिल थे.
पुरस्कृत होंगे पुलिसकर्मी : पुलिस उपाधीक्षक हीरालाल रवि ने बताया कि इस अभियान में शामिल थाना प्रभारी रामअनुप महतो, एएसआइ एएन खान, नरेश पासवान सहित पुलिसकर्मी को पुरस्कृत करने के लिए अनुशंसा पुलिस अधीक्षक से की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement