7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आजकल पूरा चकलस हउ, चाय नाश्ता के कमी नखउ

आजकल पूरा चकलस हउ, चाय नाश्ता के कमी नखउचुनावी चकल्लसहैदरनगर,पलामू:–भाई बिगहा चौक की एक चाय की दुकान पर पूरा जमावड़ा लगा है. अलग अलग झुंड में लोग पंचायत चुनाव की चर्चा में मशगूल हैं। एक झुंड में चार पांच लोग आपस में बातें कर रहे हैं. पहले ने कहा : आजकल पूरा चकलस हउ,नश्ता, चाय […]

आजकल पूरा चकलस हउ, चाय नाश्ता के कमी नखउचुनावी चकल्लसहैदरनगर,पलामू:–भाई बिगहा चौक की एक चाय की दुकान पर पूरा जमावड़ा लगा है. अलग अलग झुंड में लोग पंचायत चुनाव की चर्चा में मशगूल हैं। एक झुंड में चार पांच लोग आपस में बातें कर रहे हैं. पहले ने कहा : आजकल पूरा चकलस हउ,नश्ता, चाय ,पान के कउनो कमिये नखउ. जवन कंडिडेटवन मिलईत हथू उहे नाश्ता चाय पूछत हथू. दूसरे ने कहा : इहे तो बात है. चुनउवे में तो चांदी रहा हउ. जितला पर कउन केकरा पूछत हवा. नजरो ना अथू. तीसरे ने कहा : इहे में तो देश बर्बाद होत हवा। हमनी के टाईट रहे ला चाही। केकरो नाश्ता पानी मत करा. बूट पर बानर बझावा हथू नेतवन. चौथे ने कहा : तब का करे के चाही. पांचवे ने कहा करे के का चाही खइबा पीबा तो लो निहाजे भोटवा देहीं के पड़तवा. जईसे सबे दिन रहइत ही ओईसे बीस दिन ना रह सकी ला. सभी ने कहा : काहे ना रह सकी ला। तो का करेके चाही। उसमें से एक संजिदा व्यक्ति ने कहा पंचायत और क्षेत्र के भलाई चाहईत हा, तो खाय पीये पर मत रहा. जवन बढ़ियां पढल लिखल कंडिडेट हवा, जात पात सब ताखा पर रखके ओकरे भोट देके जितावा तबे कल्यान होतवा. सभी ने इस बात पर सहमति जताया. इतने में उजला कुर्ता पाजामा पहने एक व्यक्ति वहां पहुंच जाते हैं. चर्चा समाप्त हो जाती है. नामांकन का अंतिम दिन मुखिया के लिए 22 व वार्ड के लिए 109 ने किया नामांकनफोटो:–30एचडीएन 01,2 नामांकन पत्र प्रस्तुत करते अभ्यर्थी हैदरनगर,पलामू:हैदरनगर प्रखंड कार्यालय में 12 ग्राम पंचायतों व 148 वार्डों के लिए नामांकन के अंतिम दिन शुक्रवार को विभिन्न पंचायतों से मुखिया पद के लिए 22 लोगों ने नामजदगी का परचा दाखिल किया. अबतक मुखिया के लिए कुल 104 नामांकन किये गये हैं. वार्ड सदस्य के लिए अंतिम दिन 109 लोगों ने नामजदगी का परचा दाखिल किया. सभी पंचायतों के वार्डों के लिए अबतक कुल 306 लोगों ने पर्चा दाखिल किया है. शुक्रवार को ग्राम पंचायत बभंडीह से ज्योति सिंह, शांति देवी, जरीना बीवी, खरगडा पंचायत से शब्बीर आलम, राम बिहारी सिंह, इमामनगर बरेवा पूनम देवी, परता से लीलावती देवी, सोनम देवी, कुकही से रामसुंदर प्रसाद,लालती देवी, बिलासपुर से प्रभा देवी, कईली देवी समेत 22 लोगों ने परचा दाखिल किया. वार्ड सदस्य के लिए शुक्रवार को 109 लोगों ने नामांकन किया. बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी शफीक आलम ने बताया कि नामांकन में अभ्यर्थियों को परेशानी न हो इसकी मुकम्मल व्यवस्था की गयी थी. उन्होंने बताया कि मुखिया व वार्ड सदस्य के लिए अलग अलग काउंटर बनाये गये थे. नामांकन के दौरान सभी कर्मचारियों ने टीम भावना के साथ काम किया. पंचायत चुनाव को लेकर प्रखंड कार्यालय में सुरक्षा व्यवस्था की कमान थाना प्रभारी मिथिलेश राम के अलावा एएसआइ अरुण कुमार, विजय कुमार व तिलई सोरेन ने सदल बल संभाला. मौका मिला तो पंचायत का होगा विकास: ज्योतिफोटो:–29एचडीएन03 –मुखिया अभ्यर्थी ज्योति सिंहहैदरनगर,पलामू:–प्रखंड के बभंडीह ग्राम पंचायत के जितेंद्र सिंह की पत्नी ज्योति सिंह इस बार दोबारा किस्मत आजमा रही हैं. गाजे बाजे के साथ वह नामांकन के लिए प्रखंड कार्यालय पहुंची. बड़ी संख्या में समर्थक भी थे. ज्योति सिंह ने कहा कि उनके पति ने गरीबों, दलीतो व अकलियतो की सेवा में पूरा समय दिया है. उन्होंने कहा कि वह स्वयं भी जनसेवा करती रहती हैं. जनता ने उन्हें मौका देने का मन बना लिया है. निर्वाची पदाधिकारी श्री आलम ने बताया कि 31 अक्तूबर से 02 नवंबर तक स्क्रूटनी, तीन व चार नवंबर नाम वापसी व पांच नवंबर को सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिंह आवंटित कर दिया जायेगा। जनता ने मन बना लिया है : शांतिफोटो:–30एचडीएन04–समर्थकों के साथ शांतिहैदरनगर,पलामू:–बभंडीह पंचायत से मुखिया पद के लिए नामांकन करने पहुंची शांति देवी के साथ सैकड़ों समर्थक थे. शांति देवी के पति जितेंद्र सिंह गत चुनाव में उप मुखिया बने थे. शांति देवी ने कहा कि उनके पति ने पंचायत की जनता के लिए जो कुछ किया है, जनता जानती है. आगे उससे भी बढ़ कर जनता के काम होंगे. उन्होंने कहा कि पंचायत की जनता उनके साथ है. जनता की सेवा करने व विकास की गति तेज करना ही उनका उद्देश्य है. चुनाव मैदान में उतरी हैं, जनता उन्हें मौका देगी.भ्रष्टाचार मिटाने के लिए जनता चुनेगी:कमलेशफोटो:–30एचडीएन05– कमलेश कुमार सिंहहैदरनगर,पलामू:– हैदरनगर पश्चिमी पंचायत से मुखिया के लिए नामांकन करने के पूर्व पूर्व कमलेश कुमार सिंह ने देवी धाम व सैयद शाह रहमतुल्लाह अलैह की मजार पर माथा टेका. उन्होंने कहा कि जनता का आशीर्वाद उन्हें मिल रहा है. पंचायत से भ्रष्टाचार मिटाना व विकास की गति तेज करना ही उनका उद्देश्य है. कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि वह शुरू से राजनीति में हैं. जनता की सेवा का मिलेगा लाभ: रामबिहारीफोटो:–30एचडीएन06– समर्थकों के साथ रामबिहारी सिंहहैदरनगर,पलामू:–खरगडा पंचायत से मुखिया के लिए नामांकन करने वाले रामबिहारी सिंह गाजे बाजे के साथ प्रखंड कार्यालय पहुंचे. उन्होंने नामांकन के बाद कहा कि जनता की वह बगैर किसी पद पर रहते जनता की सेवा कर रहे हैं. आगे भी यह क्रम जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि पंचायत से भ्रष्टाचार मिटाना व सभी गांव टोलो का विकास करना उनकी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि जनता ने ही उन्हें मैदान में उतारा है. जनता ने फैसला कर लिया: शब्बीरफोटो:–30एचडीएनन07– नामांकन के लिए जाते शब्बीर आलम हैदरनगर,पलामू:–खरगड़ा पंचायत से मुखिया के लिए नामांकन का पर्चा दाखिल करने वाले शब्बीर आलम का मानना है कि पंचायत से भ्रष्टाचार मिटाने के लिए जनता उन्हें वोट देगी. उन्होंने कहा कि मतदाता उनके साथ हैं। सभी जात व धर्म के लोगों का समर्थन उन्हें मिल रहा है. जनता ने उन्हें आशीर्वाद देकर मैदान में उतारा है. पंचायत का विकास, सिंचाई की व्यवस्था व गांव की सभी सड़कों का निर्माण उनकी प्राथमिकता है. दबे कुचले लोगों का सम्मान है प्राथमिकता:लीलावतीफोटो:–30एचडीएन08– समर्थकों के साथ लीलावतीहैदरनगर,पलामू:–परता ग्राम पंचायत से मुखिया के लिए नामांकन करने वाली लीलावती देवी ने बताया कि दबे कुचले लोगों का उन्होंने हमेशा सम्मान किया है. उन्होंने कहा कि परता पंचायत का विकास व सामाजिक न्याय के लिए जनता उनके साथ है. वह पांच वर्ष तक उप मुखिया रह चुकी हैं. इसलिए जनता उनके व्यवहार को जानती है। चुनाव जीत कर पंचायत से भ्रष्टाचार मिटायेंगी व पंचायत का विकास करेंगी. जनता का आशीर्वाद मिला तो होगा विकास:सोनमफोटो:–30एचडीएन09– मुखिया अभ्यर्थी सोनम देवीहैदरनगर,पलामू:–परता पंचायत से मुखिया पद की अभ्यर्थी सोनम देवी ने कहा कि पंचायत में भ्रष्टाचार से जनता तंग आ चुकी है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार मिटाने व पंचायत का विकास करने के लिए वह मैदान में उतरी हैं। पंचायत का विकास उनकी प्राथमिकता है. जनता उन्हें मौका जरुर देगी। पंचायत का विकास प्राथमिकता:पूनमफोटो:–30एचडीएन10– मुखिया अभ्यर्थी पूनम देवीहैदरनगर,पलामू:–इमामनगर बरेवा पंचायत से मुखिया पद के लिए गाजे बाजे के साथ पहुंची पूनम देवी ने कहा कि पंचायत का विकास उनकी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि जनता ने उन्हें आशीर्वाद देने का मन बना लिया है. चुनाव में उनकी जीत तय है. उन्होंने कहा कि उनके परिवार के लोग शुरु से ही जनसेवा में लगे हैं. जिसका लाभ उन्हें मिलेगा. उन्होंने कहा कि पंचायत में सिंचाई के साधन उपलब्ध कराना व पंचायत को स्वच्छ व स्वस्थ्य बनाना उनकी प्राथमिकता होगी. नीलांबर पितांबर विश्वविद्यालय की टीम ने किया निरीक्षण फोटो:–30एचडीएन14– कालेज भूमि का निरीक्षण करता दलहैदरनगर,पलामू:–नीलांबर पितांबर विश्वविद्यालय के दल ने हुसैनाबाद के सिंदुरिया के इंद्रदेव नारायण सिंह डिग्री कालेज का निरीक्षण किया. उन्होंने क्लास रूम, कार्यालय के अलावा कालेज की भूमि का निरीक्षण किया. दल में विश्वविद्यालय के डिप्टी रजिस्टार डॉ दिलीप कुमार के अलावा डॉ केवी सिंह, डॉ एम फैयाज अहमद, डॉ आरआर किशोर शामिल थे. मौके पर कालेज के प्रिंसिपल विजयकांत सिंह, अध्यक्ष बिनोद कुमार सिंह, सचिव अमीत कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष कामाख्या सिंह , अधिवक्ता चंदेष्वर प्रसाद सिन्हा, शहीद भगत सिंह कालेज के प्रो. अनिल कुमार सिंह शामिल थे. दस्तारबंदी के मौके पर कांफ्रेंस का आयोजनहैदरनगर,पलामू:–मदरसा खैरुल इस्लाम हुसैनाबाद के दो बच्चों को कुरआन ए पाक हिफज कराया गया है. उन्ही दोनों बच्चों के दस्तारबंदी के मौके पर मदरसा परिसर में जष्न ए कांफ्रेंस का आयोजन किया गया. इसमें देश के जाने माने ओलेमा व नात खानों ने हिस्सा लिया। बच्चों की दस्तारबंदी गया बिहार के पीर जनबा मो. नईमुल होदा ने की. जिन बच्चों की दस्तारबंदी की गयी, उनमें हाफिज मो. शौकत रजा पांकी व हाफिज मो. जुलफेकार आलम छतरपुर हैं. कांफ्रेंस की शुरुआत हाफिज मो. शमीम साहब ने तिलावत ए कुरआन ए पाक से किया. इस मौके पर ओलेमाओं ने कहा कि मदरसों में तालिम के लिए दूसरी जगह के गरीब बच्चों को बुलाया जाता है. उनकी जरुरीयात मदरसा कमेटी पूरा करती है। उन्होंने कहा कि तालिम के लिए अगर थोडा परेशानी भी हो तो तालिम हासिल करने में गुरेज नहीं करना चाहिए. उन्होंने मौजूद लोगों से नमाज कायम करने की हिदायत दी. कार्यक्रम में जमशेदपुर के मौलाना मो असलम रजा, रांची के मौलाना मो. नेजामुद्दीन साहब, नात खानों में कोलकाता के शाहबाज अनवर, अब्दुल सलाम कौसर, ज्याउल हुनर पलामू आदि ने पूरी रात दीन की रौशनी में लोगों को सराबोर कर दिया। कांफ्रेंस को सफल बनाने में मदरसा के सेक्रेटरी, शहंशा आलम के अलावा डॉ एजाज आलम, प्रो. नेजामुद्दीन ,वसीम सिद्दीकी व मुजाहिर हुसैन ने सराहनीय योगदान किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें