मेदिनीनगर : डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर पिछले छह माह से इंक्वायरी सिस्टम ठप हो गया था. इसका कारण सिस्टम में तकनीकी खराबी बताया जा रहा था. इंक्वायरी सिस्टम खराब होने के कारण यात्रियों को परेशानी हो रही थी. ट्रेन के आगमन व प्रस्थान की सही जानकारी नहीं मिल पाती थी. प्रभात खबर ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था.
खबर प्रकाशित होने के बाद विभाग हरकत आया और इंक्वायरी सिस्टम में आयी खराबी को दूर कर इसे चालू किया गया. नेशनल टेलीफोन इंक्वायरी सिस्टम लगाये जाने से यात्रियों को सुविधा मिलने लगी है.