हुसैनाबाद (पलामू) : हुसैनाबाद अनुमंडल पदाधिकारी शिव नारायण यादव ने कार्यो में लापरवाही की शिकायत पर पांच जविप्र दुकानों का लाइसेंस रद्द व तीन से स्पष्टीकरण पूछा है.
एसडीओ ने बताया की अनामिका देवी,आदित्य स्वयं सहायता–देवरी खुर्द, उषा देवी निर्मल सहायता समूह–देवरी खुर्द, ब्रजेश दुबे–देवरी खुर्द, आशा कुंवर सोनबरसा, प्रभा देवी–डेहरी विश्रमपुर का लाइसेंस रद्द किया गया है.
वहीं चंचला देवी सूरज स्वयं सहायता समूह–डिहरी विश्रमपुर, प्रमोद कुमार सिंह गमहरबिगहा, अजंती देवी कुर्मीपुर से स्पष्टीकरण पूछा है. उन्होंने बताया की इस दिशा में कार्रवाई जारी रहेगी.