14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूची से नाम कटने पर हंगामा किया

सूची से नाम कटने पर हंगामा किया 27जीडब्ल्यूपीएच30-डीलर के घर पर बैठे लाभुक भवनाथपुर(गढ़वा). राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रखंड के ढिकुलिया गांव के लाभुकों को अंत्योदय योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. संबंधित डीलर के वितरण सूची से नाम काटे जाने से लाभुकों में काफी आक्रोश व्याप्त है. मंगलवार को आक्रोशित सैकड़ों […]

सूची से नाम कटने पर हंगामा किया 27जीडब्ल्यूपीएच30-डीलर के घर पर बैठे लाभुक भवनाथपुर(गढ़वा). राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रखंड के ढिकुलिया गांव के लाभुकों को अंत्योदय योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. संबंधित डीलर के वितरण सूची से नाम काटे जाने से लाभुकों में काफी आक्रोश व्याप्त है. मंगलवार को आक्रोशित सैकड़ों लाभुकों ने डीलर के घर पहुंच कर हंगामा किया और फिर बीडीओ के कार्यालय पहुंच कर राज्यपाल के नाम तीन सूत्री मांग पत्र सौंपा. लाभुक झरी बैठा, जयराम बैठा, रामअवतार सिंह, राजकुमार, रितेश सिंह, सुनील डोम, लखन भुईंया, सुशीला देवी, चमेली कुंवर आदि ने बताया कि उन्हें वर्षों से अंत्योदय योजना का लाभ मिल रहा था. लेकिन इस बार राशन लेने गये तो डीलर ने बताया कि सूची में उनलोगों का नाम नहीं है. लाभुकों ने आरोप लगाया कि डीलर द्वारा फर्जी सूची बनाकर राशन की कालाबाजारी कर दी गयी. उक्त लोगों ने कहा कि वे लोग नेट से सूची निकलवाये हैं, जिसमें उनसभी लोगों का नाम दर्ज है. डीलर मनमानी कर रहा है. इस संबंध में संबंधित डीलर जगदीश प्रसाद गुप्ता ने कहा कि उन्हें जो सूची मिली है, उसमें उनलोगों का नाम नहीं है. दूसरी सूची उन्हें मिलनेवाला है. उसमें उनका नाम होगा, तो राशन जरूर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि राशन के कालाबाजारी का आरोप बेबुनियाद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें