मुख्यमंत्री अनुसूचित आदर्श ग्राम योजना को लेकर समितियों का गठन नहींवरीय संवाददाता, रांचीमुख्यमंत्री अनुसूचित जनजाति आदर्श ग्राम योजना के क्रियान्वयन को लेकर बननेवाली कमेटियां अब तक जिलों में नहीं बनी है. इसकी वजह से जिला स्तर पर योजना काे अमली जामा नहीं पहनाया जा सका है. राज्य सरकार की तरफ से एक हजार अनुसूचित जनजाति के गांव आदर्श ग्राम के रूप में परिवर्तित किया जाना है. जिलों में उपायुक्त के स्तर पर दो कमेटियां बनायी जानी थीं. राज्य के 17 जिलों में कमेटियां नहीं बनायी गयी हैं. इसमें राजधानी रांची समेत रामगढ़, हजारीबाग, गिरिडीह, बोकारो, धनबाद, कोडरमा, पलामू, गोड्डा, देवघर, रांची, खूंटी में उपायुक्त की अध्यक्षता में यह कमेटी बनायी जानी थी. कमेटी में जिला कल्याण पदाधिकारी और अन्य को शामिल किया जाना था. कमेटी के गठन को लेकर खुद विभागीय सचिव ने फोन किया था. इसके बाद भी समिति नहीं बन पायी. जिलों में उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय जनजातीय विकास समिति का गठन करना था. समिति में सभी सांसद, विधायक, जिला परिषद अध्यक्ष को शामिल करना था, पर यह समिति भी कई जगहों पर नहीं बनी. इसमें बोकारो, धनबाद, कोडरमा, रांची, खूंटी, गुमला, पूर्वी सिंहभूम शामिल हैं.
मुख्यमंत्री अनुसूचित आदर्श ग्राम योजना को लेकर समितियों का गठन नहीं
मुख्यमंत्री अनुसूचित आदर्श ग्राम योजना को लेकर समितियों का गठन नहींवरीय संवाददाता, रांचीमुख्यमंत्री अनुसूचित जनजाति आदर्श ग्राम योजना के क्रियान्वयन को लेकर बननेवाली कमेटियां अब तक जिलों में नहीं बनी है. इसकी वजह से जिला स्तर पर योजना काे अमली जामा नहीं पहनाया जा सका है. राज्य सरकार की तरफ से एक हजार अनुसूचित जनजाति […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement