अब गांव स्तर पर भ्रमण करेगा प्रचार रथ राजसूय यज्ञ को लेकर केएन त्रिपाठी ने की बैठकफोटो- सैकत नेट से मेदिनीनगर. रांची रोड रेड़मा स्थित ठाकुरबाड़ी परिसर में रविवार को राजसूय यज्ञ को लेकर बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता यज्ञ समिति के अध्यक्ष राज्य के पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने की. बैठक में राजसूय यज्ञ की तैयारी की समीक्षा की गयी. मालूम हो कि बाइपास रोड स्थित हाउसिंग कॉलोनी के मैदान में 25 दिसंबर से राजसूय यज्ञ शुरू होगा. 31 दिसंबर को इस यज्ञ का समापन किया जायेगा. यज्ञ स्थल पर यज्ञशाला निर्माण की तैयारी शुरू कर दी गयी है. बैठक में यज्ञ को लेकर अब तक किये गये प्रचार कार्य व सेवा कार्य की समीक्षा की गयी. बैठक में कहा गया कि पलामू प्रमंडल के विभिन्न प्रखंडों में प्रखंड स्तर पर प्रचार रथ भ्रमण किया है. समिति के अध्यक्ष श्री त्रिपाठी ने कहा कि क्षेत्र की समृद्धि व खुशहाली के लिए राजसूय यज्ञ का आयोजन किया गया है. पलामू प्रमंडल के शहर से लेकर गांव तक इस यज्ञ का सघन प्रचार हो, इसके लिए अब गांव स्तर पर भी प्रचार अभियान चलाया जायेगा. राजसूय यज्ञ का प्रचार रथ शहर के अलावा गांवों में भी भ्रमण करेगा, ताकि पलामू प्रमंडल के जन जन तक राजसूय यज्ञ का संदेश पहुंंच सके और लोग राजसूय यज्ञ में भाग लेकर इसका लाभ उठा सके. बैठक में यज्ञ की सफलता को लेकर सभी बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा किया गया. तय किया गया कि यज्ञ समिति के लोग पूरी सक्रियता के साथ तैयारी में जुट जायें, क्योंकि अब समय भी बहुत कम है और काम ज्यादा है. इसलिए जिन लोगों को जिस कार्य की जिम्मेवारी मिली है, उसका निर्वहन सक्रियता के साथ करें. मौके पर बलराम तिवारी, राजनाथ तिवारी, मनु प्रसाद तिवारी, रघुवंश चौबे, भीम तिवारी, जय दुबे, बलराम पांडेय, मनोज सिंह, अनिल कुमार सिंह, विशेष मोची, रामयतन राम, शिवदीप उरांव,मीडिया प्रभारी नवीन तिवारी सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे.
BREAKING NEWS
अब गांव स्तर पर भ्रमण करेगा प्रचार रथ
अब गांव स्तर पर भ्रमण करेगा प्रचार रथ राजसूय यज्ञ को लेकर केएन त्रिपाठी ने की बैठकफोटो- सैकत नेट से मेदिनीनगर. रांची रोड रेड़मा स्थित ठाकुरबाड़ी परिसर में रविवार को राजसूय यज्ञ को लेकर बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता यज्ञ समिति के अध्यक्ष राज्य के पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने की. बैठक में राजसूय यज्ञ की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement