21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारीबाग में शांति बहाल, 50 लोगों पर मामला दर्ज

हजारीबाग में शांति बहाल, 50 लाेगाें पर मामला दर्जछड़वा मैदान में हिंसा व पुलिस फायरिंग का मामला -बंद रही दुकानें, पसरा रहा सन्नाटा- एसडीओ के बयान पर दर्ज हुए दाे मामले- चार आराेपी भेजे गये जेल- फायरिंग में मरे व्यक्ति काे मिलेगा मुआवजाप्रतिनिधि, हजारीबागहजारीबाग शहर व कटकमसांडी में रविवार को शांति व्यवस्था बहाल रही. कहीं […]

हजारीबाग में शांति बहाल, 50 लाेगाें पर मामला दर्जछड़वा मैदान में हिंसा व पुलिस फायरिंग का मामला -बंद रही दुकानें, पसरा रहा सन्नाटा- एसडीओ के बयान पर दर्ज हुए दाे मामले- चार आराेपी भेजे गये जेल- फायरिंग में मरे व्यक्ति काे मिलेगा मुआवजाप्रतिनिधि, हजारीबागहजारीबाग शहर व कटकमसांडी में रविवार को शांति व्यवस्था बहाल रही. कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं घटी. सन्नाटा पसरा रहा. सभी दुकानें बंद रही. कारोबार ठप रहा. छड़वा मुहर्रम मैदान में 24 अक्तूबर की घटना को लेकर पेलावल ओपी में सांप्रदायिक सौहार्द्रबिगाड़ने, धार्मिक उन्माद फैलाने, सरकारी काम में बाधा, आगजनी व जानलेवा हमला संबंधी दो मामले दर्ज किये गये हैं. एसडीओ अनुज कुमार प्रसाद के बयान पर दर्ज पहले मामले में (कांड संख्या 184/15) में 28 आरोपी और दूसरे मामले (कांड संख्या 185/15) में 22 लोगों को आरोपी बनाया गया है. चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. क्या है मामला हजारीबाग के पेलावल ओपी अंतर्गत छड़वा मुहर्रम मैदान में 24 अक्तूबर को दो गुट आपस में भिड़ गये थे. पुलिस काे फायरिंग करनी पड़ी थी. खुटरा गांव के बहादुर सह जफर की मौत हो गयी थी. एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए थे. हिंसा में पुलिस गाड़ी समेत दो दर्जन वाहन जला दिये गये थे.घटना की जांच में जुटे अधिकारीइस बीच आइजी तदाशा मिश्रा, आयुक्त वीणा श्रीवास्तव, डीआइजी उपेंद्र कुमार, डीसी मुकेश कुमार, एसपी अखिलेश झा समेत अन्य अधिकारियाें ने घटना की जांच की. डीसी ने भी पांच सदस्यीय अधिकारियों को अलग से जांच करने की जवाबदेही सौंपी है. जयंत सिन्हा ने की बैठक घटना को लेकर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने रविवार को सर्किट हाउस में डीसी, एसपी व विधायक मनीष जायसवाल के साथ बैठक की. अधिकारियाें काे दोषियों पर कार्रवाई व निर्दोष को परेशान नहीं करने का निर्देश दिया.बहादुर का अंतिम संस्कार इधर, फायरिंग में मारे गये बहादुर सह जफर (पिता नबुवत हुसैन) का अंतिम संस्कार खुटरा कब्रिस्तान में रविवार शाम को हुआ. पत्नी गुलनाज परवीन और तीन छोटे बच्चों के लिए प्रशासन द्वारा मुआवजा देने की घोषणा की गयी है. इन्हें पारिवारिक लाभ के तहत सुविधाएं मिलेंगी. मुआवजे के लिए डीसी मुकेश कुमार की आेर से राज्य सरकार काे अनुशंसा पत्र भेजा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें