रेहला (पलामू) : रेहला में मुहर्रम का जुलूस निकाला गया. इसमें डंडिलाकला, घोरडीहा, घघुआ, गोदरमा सहित दर्जनों गांव के लोग ताजिया, सिपड़ व झंडे के साथ शामिल हुए. जुलूस का मिलान शुक्र बाजार परिसर के मैदान में हुआ. जहां पारंपरिक हथियार से करतब दिखाये गये.
करतब देखने के लिए अखाड़ो के पास लोगों की भीड़ थी. रेहला में जय मां भवानी संघ एवं बजरंग दल रामनवमी पूजा समिति द्वारा जुलूस में शामिल लोगों के लिए शरबत, पानी व मिठाई की व्यवस्था की गयी थी. मौके पर डंडिला के सुहैल अख्तर, छोटू खान, मुख्तार अंसारी, नजमुदीन नूरी, सचिन चौबे, परमजीत तिवारी, विकास गुप्ता, दीपक शुक्ला, सुनील सिंह, महेंद्र गुप्ता, पिंकू शुक्ला, राकेश पांडेय, संतोष कश्यप, रंजीत तिवारी समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.