खाद्यान्न के आवक व वितरण का आकलन होगाइससे संबंधित बैठक कलवरीय संवाददाता, रांचीराज्य में बाहर से आने वाले विभिन्न खाद्यान्न (दाल सहित) तथा इसके वितरण का आकलन किया जायेगा. पहले यह काम कृषि विपणन पर्षद से हो सकता था. पर पर्षद भंग कर दिये जाने के बाद अब इसके लिए कोई अलग मेकेनिज्म विकसित किया जायेगा. खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने कहा कि उन्होंने इससे संबंधित एक बैठक 27 अक्तूबर को बुलायी है. खाद्यान्न के आने (आवक) व जाने (खुदरा वितरण) संबंधी पुख्ता जानकारी के बाद मूल्य नियंत्रण के लिए छापामारी करने की जरूरत नहीं होगी तथा इससे व्यापारी भी परेशानी से बचेंगे. श्री राय ने कहा कि गत वर्ष दाल के उत्पादन में सिर्फ 12 फीसदी की कमी हुई थी. पर इससे दो सौ फीसदी मूल्य बढ़ जाना आश्चर्यजनक है. अभी जो दाल विदेशों से मंगायी जा रही है. वह कच्चा माल है. इसकी मीलिंग (दाल दरने) की सुविधा झारखंड में नहीं है. दूसरे राज्यों में मीलिंग करा कर इसे अपने राज्य में लाया जा सकता है. श्री राय ने कहा कि राज्य में फूड सप्लाई चेन मैनजमेंट बनाने की जरूरत है. यह काम अकेले खाद्य आपूर्ति विभाग नहीं, बल्कि अन्य विभागों के साथ मिलकर करना होगा. सरकार के पास पक्की जानकारी रहने से उपभोक्ता के हित की अनदेखी नहीं हो सकेगी.
BREAKING NEWS
खाद्यान्न के आवक व वितरण का आकलन होगा
खाद्यान्न के आवक व वितरण का आकलन होगाइससे संबंधित बैठक कलवरीय संवाददाता, रांचीराज्य में बाहर से आने वाले विभिन्न खाद्यान्न (दाल सहित) तथा इसके वितरण का आकलन किया जायेगा. पहले यह काम कृषि विपणन पर्षद से हो सकता था. पर पर्षद भंग कर दिये जाने के बाद अब इसके लिए कोई अलग मेकेनिज्म विकसित किया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement