9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके…एकता का प्रकीक है डाली : कौशल

अोके…एकता का प्रकीक है डाली : कौशल डाली में भक्ति जागरण व मेला का आयोजनरावण का भी हुआ दहनफोटो-25 डालपीएच-6 व 7कैप्सन- उदघाटन करते अतिथि व मेला में शामिल लोगमेदिनीनगर. छतरपुर प्रखंड के डाली में रावण का पुतला दहन, भक्ति जागरण व मेला का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन पर्यावरणविद कौशल किशोर जायसवाल व यासीन […]

अोके…एकता का प्रकीक है डाली : कौशल डाली में भक्ति जागरण व मेला का आयोजनरावण का भी हुआ दहनफोटो-25 डालपीएच-6 व 7कैप्सन- उदघाटन करते अतिथि व मेला में शामिल लोगमेदिनीनगर. छतरपुर प्रखंड के डाली में रावण का पुतला दहन, भक्ति जागरण व मेला का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन पर्यावरणविद कौशल किशोर जायसवाल व यासीन अंसारी ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर पर्यावरणविद श्री कौशल ने कहा कि डाली पंचायत हिंदू-मुसलिम एकता का प्रतीक है. यहां दोनों समुदाय के लोग एक-दूसरे के पर्व में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हैं. यही कारण है कि यहां दोनों समुदाय के बीच आपसी मिल्लत कायम है. उन्होंने कहा कि रावण का केवल पुतला जलाने से नहीं, बल्कि मन में जो रावणत्व भर गयी है, उसे मारने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि आज पर्यावरण को बचाने के लिए सभी लोगों को आगे आने की जरूरत है. यासीन अंसारी ने कहा कि पिछले 15 वर्ष से डाली में कौशल किशोर जायसवाल द्वारा मां दुर्गे के विसर्जन के मौके पर रावण का पूतला दहन व भक्ति जागरण का आयोजन किया जाता है. मुखिया अमित जायसवाल ने कहा कि आज लोगों के अंदर जो अहंकार रूपी रावण मन में वास कर रहा है, उसे निकालकर जलाने की जरूरत है. भक्ति जागरण में भोजपुरी कलाकार शिवकुमार चौधरी, दयानंद तिवारी व तबला वादक शिशिर कुमार शुक्ला ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता योगेंद्र प्रसाद जायसवाल व संचालन इदरीश हवारी ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें