9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके..सामाजिक भाईचारा कायम रहे : आलोक

अोके..सामाजिक भाईचारा कायम रहे : आलोक चैनपुर के बुढीबीर में भक्ति जागरण का आयोजनफोटो-25 डालपीएच- 3 व 4कैप्सन- उदघाटन करते विधायक, भाजपा जिलाध्यक्ष व अन्यचैनपुर(पलामू). दशहरा के अवसर पर शनिवार की रात बुढीबीर में भक्ति जागरण का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन भाजपा विधायक आलोक चौरसिया, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह व जिप सदस्य प्रमोद […]

अोके..सामाजिक भाईचारा कायम रहे : आलोक चैनपुर के बुढीबीर में भक्ति जागरण का आयोजनफोटो-25 डालपीएच- 3 व 4कैप्सन- उदघाटन करते विधायक, भाजपा जिलाध्यक्ष व अन्यचैनपुर(पलामू). दशहरा के अवसर पर शनिवार की रात बुढीबीर में भक्ति जागरण का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन भाजपा विधायक आलोक चौरसिया, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह व जिप सदस्य प्रमोद कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया. जागरण में उमाशंकर मिश्रा म्यूजिकल ग्रुप ने एक से बढ़ कर एक भक्ति गीत प्रस्तुत किया. जागरण में भारी संख्या में महिला- पुरुष श्रोता जुटे थे. मौके पर विधायक श्री चौरसिया ने कहा कि सामाजिक भाईचारा के साथ इलाके में विकास का माहौल तैयार करना उनकी प्राथमिकता है. इस लक्ष्य को लेकर वह पूरी सक्रियता के साथ काम कर रहे हैं. भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज सिंह ने कहा कि ग्रामीण इलाके में इस तरह का आयोजन हो रहा है, यह आने वाले कल के लिए शुभ संकेत है. जिप सदस्य प्रमोद सिंह ने कहा कि पर्व का मर्म भी यही है जब आपसी भाईचारा कायम रहे, भाईचारा से ही विकास होता है. कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से की गयी. कार्यक्रम का संचालन भाजपा के जिला महामंत्री विजय ओझा ने किया. कार्यक्रम का आयोजन बुढीबीर के दुर्गा पूजा समिति ने किया था. कार्यक्रम को सफल बनाने में मुखिया सीताराम यादव, सीता साव, मनोज चंद्रवंशी, सुरेंद्र प्रजापति, आशुतोष पाठक, दशरथ राम चंद्रवंशी, मुंद्रिका चौरसिया, शशि राम, गोपाल यादव, रविंद्र पाल, अरुण राम, ईश्वरी गुप्ता, अर्जुन चंद्रवंशी सहित कई लोग सक्रिय थे. नजदीकी या मजबूरी दशहरा के बहाने क्षेत्रीय विधायक आलोक चौरसिया और भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज सिंह एक मंच पर नजर आये. अवसर था शिवाजी मैदान में रावण दहन का, उसके बाद बुढीबीर के समारोह में भी दोनों साथ-साथ थे, एक ही कार्यक्रम में. मेदिनीनगर में भी मिलन समारोह में दोनों एक साथ देखे गये. इसके मायने क्या हैं? सचमुच जो राजनीतिक कटूता थी, वह दूर हो गयी? इस राजनीतिक नजदीकी के मायने क्या निकाले जाये, यह नजदीकी दिल से या फिर मजबूरी. बहरहाल इसकी वजह चाहे जो भी हो, लेकिन दोनों का एक साथ मंच साझा करना राजनीति हल्कोें में चर्चा का विषय बना हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें