43327 चुनेंगे अपने पंचायत प्रतिनिधिनगरऊंटारी (गढ़वा). त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रखंड के 12 पंचायतों के 43327 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर पंचायत प्रतिनिधियों का चुनाव करेंगे. नगरऊंटारी प्रखंड के कुल 12 पंचायत हैं. इन पंचायतों में कुल 140 मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जो 84 भवनों में स्थित है. भौगोलिक स्थिति को देखते हुए 12 कलस्टर व 23 सेक्टर बनाया गया है. प्रखंड के इन 12 पंचायतों में 23,407 पुरुष व 19920 महिला मतदाता हैं.कहां-कहां है कलस्टर प्रत्येक पंचायत के पंचायत मुख्यालय में कलस्टर बनाया गया है. प्रत्येक पंचायत में दो-दो सेक्टर बनाये गये हैं. एक सेक्टर में छह-सात मतदान केंद्रों को शामिल किया गया है, ताकि सेक्टर मजिस्ट्रेट आसानी से मतदान केंद्रों तक पहुंच सकें. कलस्टर कुंबाखूर्द ग्राम स्थित मध्य विद्यालय, विलासपुर स्थित पंचायत भवन, हलिवंता में मध्य विद्यालय हलिवंता, पीपरडीह पंचायत में स्थित मध्य विद्यालय, चितविश्राम पंचायत स्थित मध्य विद्यालय, नरही पंचायत में प्राथमिक विद्यालय नरही, कुशडंड़ पिंडरिया पाटगढ़, भोडपुर, कधवन व कोलझिंकी पंचायत मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय को कलस्टर बनाया गया है.39 मतदान केंद्र अति संवेदनशील है प्रखंड के 12 पंचायतों में कुल 140 मतदान केंद्र हैं. जिनमें 39 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील व 101 मतदान केंद्र संवेदनशील है. प्रखंड में एक भी मतदान केंद्र सामान्य नहीं है.
BREAKING NEWS
43327 चुनेंगे अपने पंचायत प्रतिनिधि
43327 चुनेंगे अपने पंचायत प्रतिनिधिनगरऊंटारी (गढ़वा). त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रखंड के 12 पंचायतों के 43327 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर पंचायत प्रतिनिधियों का चुनाव करेंगे. नगरऊंटारी प्रखंड के कुल 12 पंचायत हैं. इन पंचायतों में कुल 140 मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जो 84 भवनों में स्थित है. भौगोलिक स्थिति को देखते हुए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement