गढ़वा में आठ जवान सहित 10 घायल पुलिस व क्लब के सदस्यों के बीच विवाद के बाद पथराव व तलवारबाजी- मझिआंव में राधाकृष्ण मंदिर के पास हुई पुलिस से झड़प- बाद में प्रतिमा का विसर्जन करने को लेकर बढ़ा विवाद – घायलों में दो एएसआइ, छह जवान व दो युवक शामिल- दीपक चंद्रवंशी गिरफ्तार, 40 लोगों के खिलाफ प्राथमिकीजो घायल हुएमझिआंव थाना का एएसआइ विश्वनाथ ओझा, एएसआइ एलबी हरिजन, जवान संतोष चौधरी, निरंजन कुमार सिंह, बीरबल रजवार, मोती लाल यादव, अशर्फी मेहता, प्रभु राम, नवदीप संघ के विनय चंद्रवंशी व मुन्ना चंद्रवंशी.पुलिस ने राइफल के बट से मारा नवदीप संघ के अध्यक्ष सनी चंद्रवंशी ने कहा कि पुलिस के जवान नशे में थे. इसी बीच सादे लिबास में आकर एक जवान ने राइफल के बट से लोगों को मारना शुरू कर दिया. इसके बाद लोग उग्र हुए.काेटनवदीप संघ के दीपक चंद्रवंशी ने अपने लोगों के साथ तलवार और पत्थर से पुलिस पर कातिलाना हमला किया. दीपक को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. – लक्ष्मण राम, थाना प्रभारी 24जीडब्ल्यूपीएच4 व 5- भगदड़ के बाद पुलिस ने स्वयं प्रतिमा का विसर्जन किया 24जीडब्ल्यूपीएच18-घायल जवान प्रभु राम24जीडब्ल्यूपीएच19-जवान निरंजन कुमार सिंह प्रतिनिध, मझिआंव (गढ़वा) मझिआंव में शुक्रवार की रात प्रतिमा विसर्जन को लेकर जुलूस में शामिल लोगों के साथ पुलिस की भिड़ंत हो गयी. पथराव व तलवारबाजी में दो एएसआइ व आठ पुलिसकर्मी सहित 10 लाेग घायल हो गये. मझिआंव रेफरल अस्पताल में इनका इलाज हुआ. जवान संतोष चौधरी काे गढ़वा रेफर कर दिया गया. संतोष के सिर व बांह में तलवार से चोट लगी. इस मामले में पुलिस ने मझिआंव नगर पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा देवी के पुत्र दीपक चंद्रवंशी सहित 40 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी (127/15) दर्ज की है. दीपक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. क्या है मामलामझिआंव बाजार व आसपास के क्षेत्रों के पूजा पंडालों से प्रतिमा का विसर्जन देर रात तक चलता रहा. रात करीब 10 बजे राधाकृष्ण मंदिर के पास मझिअांव बाजार स्थित यंग स्टार क्लब और नवदीप संघ के सदस्यों के बीच सबसे अंत में प्रतिमा विसर्जन को लेकर विवाद हो गया. एएसआइ विश्वनाथ ओझा व एलबी हरिजन के नेतृत्व में पुलिसकर्मी वहां पहुंचे. उन्होंने दोनों को समझाने का प्रयास किया. इसी बीच पुलिस पर लक्ष्य कर तलवार व पत्थर से हमला कर दिया गया. वहां भगदड़ मच गयी. विसर्जन करने गये लोगों के तितर-बितर हो जाने के बाद पुलिस ने प्रतिमा का कोयल नदी तट पर विसर्जन कर दिया.
BREAKING NEWS
गढ़वा में आठ जवान सहित 10 घायल
गढ़वा में आठ जवान सहित 10 घायल पुलिस व क्लब के सदस्यों के बीच विवाद के बाद पथराव व तलवारबाजी- मझिआंव में राधाकृष्ण मंदिर के पास हुई पुलिस से झड़प- बाद में प्रतिमा का विसर्जन करने को लेकर बढ़ा विवाद – घायलों में दो एएसआइ, छह जवान व दो युवक शामिल- दीपक चंद्रवंशी गिरफ्तार, 40 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement