21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2..हरैया बाजारटांड़, हरैया, कुजरी, बेलवाही व कामता से निकला जुलूस

2..हरैया बाजारटांड़, हरैया, कुजरी, बेलवाही व कामता से निकला जुलूस 24 चांद 1 : ताजिया, 24 चांद 2 : पुरस्कार देते अधिकारी व अन्य. 24 चांद 3 : थाना परिसर में करतब दिखाते प्रतिभागी. चंदवा. या अली, या हसन, या हुसैन के नारों के साथ शनिवार को मुहर्रम का जुलूस निकला. झंडा व ताजिये के […]

2..हरैया बाजारटांड़, हरैया, कुजरी, बेलवाही व कामता से निकला जुलूस 24 चांद 1 : ताजिया, 24 चांद 2 : पुरस्कार देते अधिकारी व अन्य. 24 चांद 3 : थाना परिसर में करतब दिखाते प्रतिभागी. चंदवा. या अली, या हसन, या हुसैन के नारों के साथ शनिवार को मुहर्रम का जुलूस निकला. झंडा व ताजिये के साथ नगर भ्रमण के बाद जुलूस करबला पहुंचा. कामता, बेलवाही, कुजरी, हरैया बाजारटांड़ व हरैया में आकर्षक ताजिये बनाये गये थे. बाजारटांड़, श्रीराम चौक, नेताजी सुभाष चौक, मेन रोड, गैराज लेन व इंदिरा चौक पर जुलूस में शामिल युवकों ने पारंपरिक हथियार से करतब दिखाये. जुलूस को लेकर शहर में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे. नेतृत्व थानेदार रतन कुमार सिंह कर रहे थे. दंडाधिकारी जेइ महेंद्र प्रसाद व एमओ मो कुदूस सदल-बल जुलूस के साथ थे. शुक्र बाजार के ताजिये को पहला पुरस्कारवापसी में जुलूस चंदवा थाना परिसर पहुंचा. यहां बीडीओ देवानंद राम, थानेदार रतन कुमार, एमओ मो कुदूस, एसआइ विनय कुमार ने लोगों का स्वागत किया. यहां युवाओं ने हैरतअंगेज करतब दिखाये. शुक्रबाजार हरैया के मुंशी मियां के ताजिये को प्रथम, कामता के ग्यासुद्दीन खान के ताजिये को द्वितीय व कुजरी के बबलू खां के ताजिये को तृतीय पुरस्कार दिया गया. बीडीओ, थानेदार व एमओ मो कुदूस ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. मौके पर अयुब खान, कमरूद्दीन खान, अजीज खान, जलील खान, बदरूद्दीन खान, जाहिद खान, मिनाजुल खान, इसमाइल खान, रियाजुल खान, इसलाम खान, जहांगीर खान, रियासत खान, मो हनीफ समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे. कामता करबला में मिट्टी मंजिलमुहर्रम जुलूस के पश्चात वापसी में लोग कामता करबला पहुंचे. जहां मिट्टी मंजिल की रस्म अदा की गयी. इससे पूर्व मुहर्रम इंतजामिया कमेटी तिलैयाटांड़ द्वारा बाहरी कलाकारों को करतब दिखाने हेतु आमंत्रित किया गया था. जिन्होंने की हैरतअंगेज करतब दिखाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें