2…बेतला में ताजिये रहे आकर्षण का केंद्र 24 डालपीएच-1, 2, 3, 4कैप्शन…पोखरी के चौपाल पर अखाड़ा व ताजिये, मुहर्रम इंतजामिया कमेटी के लोग, बेतला का ताजियाबेतला. हजरत इमाम हुसैन की याद में मुहर्रम बेतला व पोखरी में पारंपरिक तरीके से मनाया गया. बेतला, पोखरी, सरईडीह, कुटमू, कोलपुरवा, बगइचा के करीब तीन दर्जन से अधिक ताजिये का मिलान पोखरी के चौपाल पर हुआ. सुबह में विभिन्न चौकों से ताजिया को उठाया गया और दिन के करीब 12 बजे चौपाल पर लाया गया. यहां मुहर्रम इंतजामिया कमेटी के जेनरल खलीफा हाजी मुमताज अली के नेतृत्व में मिलन समारोह हुआ. लोगों ने करतब दिखाये. बेहतर प्रदर्शन करनेवालों को कमेटी द्वारा पुरस्कृत किया गया. बेतला व पोखरी में स्थानीय व बाहरी कलाकारों द्वारा ताजिये को आकर्षक तरीके से सजाया गया था. ताजिया देखने के लिए काफी संख्या में दूसरे समुदाय के लोग भी पहुंचे थे. कोलपुरवा में हिंदुओं द्वारा भी ताजिया निकाला गया. पूर्व विधायक रामचंद्र सिंह भी चौपाल पहुंचे व ताजियादारों से मिले. उन्होंने कहा कि हजरत हुसैन ने सच्चाई की राह दिखायी थी. लोगों को उनके बताये मार्ग पर चलने की जरूरत है. मौके पर नसीम अंसारी, अरसदुल कादरी, मन्नान अंसारी, सैनुल अंसारी, शमीम अंसारी, सलाम अंसारी, मंसूर अंसारी, मोहम्मद सईद अंसारी, हेसामुल अंसारी, अफजल अंसारी, मोजिबुल रहमान, दिलावर अंसारी सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे.
BREAKING NEWS
2…बेतला में ताजिये रहे आकर्षण का केंद्र
2…बेतला में ताजिये रहे आकर्षण का केंद्र 24 डालपीएच-1, 2, 3, 4कैप्शन…पोखरी के चौपाल पर अखाड़ा व ताजिये, मुहर्रम इंतजामिया कमेटी के लोग, बेतला का ताजियाबेतला. हजरत इमाम हुसैन की याद में मुहर्रम बेतला व पोखरी में पारंपरिक तरीके से मनाया गया. बेतला, पोखरी, सरईडीह, कुटमू, कोलपुरवा, बगइचा के करीब तीन दर्जन से अधिक ताजिये […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement