पांच जिलों की पुलिस लाइन में विकसित होगी आधारभूत संरचनाहजारीबाग पुलिस लाइन में महिला बटालियन के लिए बनेंगे 50-50 बेड के दो बैरकवरीय संवाददाता, रांचीराज्य सरकार ने पांच जिलों की पुलिस लाइन में आधारभूत संरचना विकसित करने का निर्णय लिया है. उग्रवाद प्रभावित खूंटी, सिमडेगा समेत सरायकेला-खरसावां, बोकारो, देवघर, हजारीबाग में बाउंड्री वाल से लेकर जी+3 स्तर की बहुमंजिली इमारत, 50 बेड का बैरक, मैगजीन रूम, 225 बेड का बैरक और अन्य इमारतें बनायी जानी हैं. झारखंड पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन निगम लिमिटेड की तरफ से इस निर्माण कार्य को लेकर आवेदकों से आवेदन भी मंगाया गया है. सरकार की ओर से निविदा की प्रक्रिया के बाद चयनित कंपनियों द्वारा 36 माह में सभी तरह का निर्माण कार्य पूरा करने की तिथि तय की गयी है.क्या-क्या बनना है पुलिस लाइन परिसर मेंसिमडेगा और खूंटी पुलिस लाइन में जी+3 कॉम्पलेक्स, मैगजीन रूम, 50 और 225 बेड वाला बैरक, बाउंड्री वाल बनाया जाना है. हजारीबाग पुलिस लाइन में महिलाओं के लिए 50-50 बेड के दो बैरक बनाये जाने हैं. जैप-5 बटालियन देवघर में जी+3 स्तर का आवासीय परिसर बनाया जाना है. इसी तरह सरायकेला खरसावां में मैगजीन रूम, जी+3 बहुमंजिली आवासीय इमारत और 225 बेड वाला बैरक भी बनाया जाना है. बोकारो की पुलिस लाइन में जैप 4 में बाउंड्री वाल का निर्माण कराया जाना है. सरकार की तरफ से इन सभी निर्माण कार्य को लेकर 25 से 28 करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च की जायेगी.
BREAKING NEWS
पांच जिलों की पुलिस लाइन में विकसित होगी आधारभूत संरचना
पांच जिलों की पुलिस लाइन में विकसित होगी आधारभूत संरचनाहजारीबाग पुलिस लाइन में महिला बटालियन के लिए बनेंगे 50-50 बेड के दो बैरकवरीय संवाददाता, रांचीराज्य सरकार ने पांच जिलों की पुलिस लाइन में आधारभूत संरचना विकसित करने का निर्णय लिया है. उग्रवाद प्रभावित खूंटी, सिमडेगा समेत सरायकेला-खरसावां, बोकारो, देवघर, हजारीबाग में बाउंड्री वाल से लेकर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement