13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मार्ग विवाद में प्रतिमा विसर्जन में बाधा

मार्ग विवाद में प्रतिमा विसर्जन में बाधापूजा समिति के लोग प्रतिमा के साथ धरना पर बैठेपुलिस पदाधिकारी व दंडाधिकारी बैठक कर मामले को सुलझाने में जुटेबरवाडीह. थाना क्षेत्र के छेंचा ग्राम में प्रतिमा विसर्जन के दौरान मार्ग का विवाद हो गया. एसडीपीओ अनूप बड़ाइक, थाना प्रभारी धनंजय प्रसाद, दंडाधिकारी जेइ राजकिशोर पासवान एवं पुलिस आरक्षी […]

मार्ग विवाद में प्रतिमा विसर्जन में बाधापूजा समिति के लोग प्रतिमा के साथ धरना पर बैठेपुलिस पदाधिकारी व दंडाधिकारी बैठक कर मामले को सुलझाने में जुटेबरवाडीह. थाना क्षेत्र के छेंचा ग्राम में प्रतिमा विसर्जन के दौरान मार्ग का विवाद हो गया. एसडीपीओ अनूप बड़ाइक, थाना प्रभारी धनंजय प्रसाद, दंडाधिकारी जेइ राजकिशोर पासवान एवं पुलिस आरक्षी निरीक्षक ने दोनों समुदाय के लोगों को समझा-बुझा कर विवाद खत्म कराने की पुरजोर कोशिश की. लेकिन देर शाम तक मामला नहीं सुलझा. विसर्जन जुलूस नहीं गुजरने देने के कारण पूजा समिति के लोग मार्ग में ही प्रतिमा के साथ धरना पर बैठ गये. समाचार लिखे जाने के समय पुलिस पदाधिकारी व दंडाधिकारी दोनों समुदाय के पांच-पांच लोगों के साथ गांव के विजय साव के घर पर बैठक कर मामले को सुलझाने की कोशिश में जुटे थे. क्या है मामलाजानकारी के अनुसार छेंचा में आदर्श क्लब पूजा समिति द्वारा स्थापित प्रतिमा का विसर्जन जुलूस शुक्रवार को शाम चार बजे गाजे-बाजे के साथ पूर्व निर्धारित मार्ग से निकला. पठान टोला में पुराने तालाब के पास दूसरे समुदाय के लोगों ने उक्त मार्ग पर विसर्जन जुलूस जाने से रोक दिया. पूजा समिति के लोगों द्वारा अनुरोध किये जाने के बाद भी जुलूस को दूसरी ओर नहीं जाने दिया गया. समिति के लोगों का कहना था कि इसी टोले से होकर हमेशा विसर्जन जुलूस निकलता है. इसी मार्ग के आगे देवी मंडप भी है. लेकिन दूसरे समुदाय के लोग अपना तर्क देकर उस मार्ग से जुलूस नहीं ले जाने देने पर अड़े रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें