17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपयोगिता कुछ भी नहीं

– भवन 12 लाख का, उदघाटन दो माह पूर्व, पर पड़वा में बने कृषि सूचना तकनीकी केंद्र भवन में अब तक लगा है ताला. एक और तैयार भवन है वहां, पर यह किस विभाग का है, इसकी जानकारी बीडीओ तक को नहीं है. मेदिनीनगर : मेदिनीनगर–औरंगाबाद मार्ग एनएच-75 के बगल में पड़वा प्रखंड में दो […]

– भवन 12 लाख का, उदघाटन दो माह पूर्व, पर

पड़वा में बने कृषि सूचना तकनीकी केंद्र भवन में अब तक लगा है ताला. एक और तैयार भवन है वहां, पर यह किस विभाग का है, इसकी जानकारी बीडीओ तक को नहीं है.

मेदिनीनगर : मेदिनीनगरऔरंगाबाद मार्ग एनएच-75 के बगल में पड़वा प्रखंड में दो नये भवन बने हैं. एक भवन का उदघाटन लगभग दो माह पहले क्षेत्रीय विधायक सुधा चौधरी द्वारा किया गया है. पर उदघाटन के बाद यह भवन आज तक नहीं खुला है.

जिस भवन का उदघाटन हुआ था वह कृषि सूचना तकनीकी केंद्र है. किसान कृषि के नयी तकनीक जान सकें, इसके लिए कृषक गोष्ठी अन्य कार्य के लिए भवन बना है. इस पर लगभग 12 लाख रुपये खर्च हुए हैं.

उदघाटन भी खेतीबारी के मौसम में ही हुआ था. यदि समय पर भवन का उपयोग होता, तो किसानों को लाभ भी मिलता. लेकिन भवन के मुख्य दरवाजे पर ताला लगा रहता है. दूसरा भवन कृषि सूचना तकनीकी केंद्र के सामने प्रखंड कार्यालय के पीछे है. भवन किस विभाग का है, इसके बारे में प्रखंड विकास पदाधिकारी को भी जानकारी नहीं है.

इस मामले में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रीति सिन्हा का कहना है कि एक भवन के बारे में उन्हें जानकारी है कि वह भवन कृषि तकनीकी सूचना केंद्र है. दूसरा भवन जो प्रखंड कार्यालय के पीछे हैं, उसे किस विभाग द्वारा बनाया गया है, इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी नही है. जहां तक कृषि तकनीकी सूचना केंद्र का सवाल है, तो उसका उदघाटन हुआ है. पर अभी तक विभाग ने इसे प्रखंड कार्यालय को हैंडओवर नहीं किया है.

इस मामले को लेकर वह कृषि विभाग के बीटीएम या एसएमएस से जानकारी लेंगी. कहा जाता है कि उदघाटन के दिन ही एसएमएस रामयश गुप्ता को विधायक द्वारा चाबी सौंपी गयी थी, पर इस मामले में बीडीओ का स्पष्ट कहना है कि उन्हें एसएमएस द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गयी है. शुक्रवार को इस पूरे मामले की जानकारी लेंगी. इसके बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें