9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांटे की टक्कर में फंसेगा लोहरदगा उपुचनाव

कांटे की टक्कर में फंसेगा लोहरदगा उपुचनावएनडीए में आजसू की दावेदारी, वहीं झामुमो का समर्थन जुटाने की कोशिश में कांग्रेस यूपीए फोल्डर में अब तक नहीं बना है एका, झाविमो के बंधु भी बिगाड़ेंगे चुनावी समीकरणब्यूरो प्रमुख, रांची लोहरदगा उपुचाव की घोषणा के साथ ही राज्य की राजनीतिक गलियारे में हलचल तेज हो रही है़ […]

कांटे की टक्कर में फंसेगा लोहरदगा उपुचनावएनडीए में आजसू की दावेदारी, वहीं झामुमो का समर्थन जुटाने की कोशिश में कांग्रेस यूपीए फोल्डर में अब तक नहीं बना है एका, झाविमो के बंधु भी बिगाड़ेंगे चुनावी समीकरणब्यूरो प्रमुख, रांची लोहरदगा उपुचाव की घोषणा के साथ ही राज्य की राजनीतिक गलियारे में हलचल तेज हो रही है़ 21 नवंबर को हाेने वाले उपचुनाव में संघर्ष तीखा है़ कांटे की टक्कर में लोहरदगा सीट फंस रही है़ एनडीए फोल्डर में प्रत्याशी आजसू से संभावित है़ आजसू के विधायक कमल किशोर भगत को सजा सुनाये जाने से खाली हुई इस सीट पर पार्टी का दावा मजबूत है़ माना जा रहा है कि सरकार में साथ दे रही आजसू के लिए भाजपा यह सीट छोड़ने के लिए तैयार है़ उधर यूपीए के अंदर एका नहीं है़ सभी पार्टियों की राह अलग-अलग है़ कांग्रेस के लिए यह सीट प्रतिष्ठा का सवाल है़ इस सीट से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत चुनाव लड़ेंगे़ पिछले चुनाव में भी उन्होंने आजसू के कमल किशोर भगत को कड़ी टक्कर दी थी़ महज पांच सौ वोट से वह पिछड़ गये थे. इस बार भी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष श्री भगत ने पूरा जोर लगाया है़ झाविमो से बंधु तिर्की चुनावी मैदान में उतर कर मुकाबले को रोचक बना दिया है़ श्री तिर्की चुनावी गणित बिगाड़ सकते है़ं वह पिछले कई महीने से लोहरदगा में कैंप कर रहे है़ं झामुमो और कांग्रेस में बात नहीं बनी, तो चुनावी जंग और भी मुश्किल होगा़ बहरहाल लोहरदगा उपुचनाव एनडीए और विपक्षी दलों के लिए आर-पार की लड़ाई होगी़ इस चुनाव में सरकार को भी अपनी साख बचाने की चुनौती होगी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें