चुनाव के समय पैसा मिला, रिटायरमेंट में काट रहा सीसीएल वरीय संवाददातारांची. सीसीएल मुख्यालय में जिन कर्मियों को चुनाव के समय पैसा मिला था, उसे रिटायरमेंट में काटा जा रहा है. लोकसभा और विधानसभा चुनाव के समय एक-एक कर्मियों को एडवांस के रूप में नौ हजार रुपये दिये गये थे. पहले इसका रिंब्रसमेंट नहीं होता था. इस बार सीसीएल वित्त विभाग ने चुनाव में गये सभी कर्मियों को वाउचर के साथ नौ हजार रुपये का हिसाब देने को कहा है. इस मुद्दे पर सीसीएल के जेसीसी में भी पहले चर्चा हुई थी. इस पर सहमति नहीं बन सकी. पिछले जेसीसी की बैठक में भी इसे मीटिंग के एजेंडे में शामिल किया गया था, इस पर कोई चर्चा नहीं हो सकी. ग्रेच्यूटी या छुट्टी से काटी जा रही राशि सीसीएल में पिछले दो-तीन महीन से रिटायर होनेवाले कर्मियों की मिलने वाली कुल राशि में से नौ हजार रुपये काट कर भुगतान किया जा रहा है. हाल ही में मृत जलेश्वर भुइयां की पत्नी को बकाये पैसे का भुगतान किया गया है. इनको मिली कुल राशि में से नौ हजार रुपये काट कर भुगतान किया गया है. इसी तरह अन्य कर्मियों को मिलनेवाली राशि में से भी कटौती कर भुगतान किया जा रहा है. वर्जन…सीसीएल प्रबंधन इस मामले में जिद कर रहा है. इसे एडजेस्टमेंट में क्यों दिखाने को कहा जा रहा है. इसे ओवरटाइम माना जाना चाहिए. कोई भी कर्मी जब चुनाव कराने निकलता है, तो वह आठ घंटा या दस घंटा ड्यूटी नहीं करता है, जब तक बैलेट बॉक्स उसके पास रहता है, वह पूरी तरह ड्यूटी में ही रहता है. ओवर टाइम जोड़ देने पर नौ हजार रुपये भी कम हो जायेंगे. आरपी सिंह, जेसीसी सदस्य, सीसीएल
BREAKING NEWS
चुनाव के समय पैसा मिला, रिटायरमेंट में काट रहा सीसीएल
चुनाव के समय पैसा मिला, रिटायरमेंट में काट रहा सीसीएल वरीय संवाददातारांची. सीसीएल मुख्यालय में जिन कर्मियों को चुनाव के समय पैसा मिला था, उसे रिटायरमेंट में काटा जा रहा है. लोकसभा और विधानसभा चुनाव के समय एक-एक कर्मियों को एडवांस के रूप में नौ हजार रुपये दिये गये थे. पहले इसका रिंब्रसमेंट नहीं होता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement