14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके… मुहर्रम को लेकर भाईबिगहा में शहीद-ए-कर्बला की याद में मातम

अोके… मुहर्रम को लेकर भाईबिगहा में शहीद-ए-कर्बला की याद में मातमहेडलाइन…मजिलस व फातेहाखानी कार्यक्रम का आगाज फोटो:–19एचडीएन02– इमामबारगाह में मजलिस करते समुदाय के लोगहैदरनगर (पलामू). हैदरनगर केे भाईबिगहा मेे मुहर्रम को लेकर शिया समुदाय के मर्द व औरतों ने मजलिस व फातेहाखानी का कार्यक्रम शुरू कर दिया है. प्रत्येक दिन कम से कम दो मजलिसें […]

अोके… मुहर्रम को लेकर भाईबिगहा में शहीद-ए-कर्बला की याद में मातमहेडलाइन…मजिलस व फातेहाखानी कार्यक्रम का आगाज फोटो:–19एचडीएन02– इमामबारगाह में मजलिस करते समुदाय के लोगहैदरनगर (पलामू). हैदरनगर केे भाईबिगहा मेे मुहर्रम को लेकर शिया समुदाय के मर्द व औरतों ने मजलिस व फातेहाखानी का कार्यक्रम शुरू कर दिया है. प्रत्येक दिन कम से कम दो मजलिसें मर्दों की व दो मजलिसें औरतों की हो रही है. सोमवार को बड़ा इमामबारगाह में मजलिस का आयोजन किया गया. मजलिस में शहीद-ए- कर्बला के बयान किये गये व उपस्थित लोगों ने मातम भी किया. मुहर्रम कार्यक्रम को लेकर मुतवल्ली सैयद अयूब हुसैन ने बताया कि मुहर्रम की 10वीं तक सदर इमामबारगाह हैदरनगर में मजलिस का आयोजन जारी रहेगा. मजलिस में कोलकाता के मौलाना मो हसन साहब व मुजफ्फरपुर के मौलाना सैयद अकील अब्बास की शाम सात बजे से प्रतिदिन तकरीर जारी रखी जायेगी. उन्होंने कहा कि समुदाय द्वारा सोमवार पांचवीं मुहर्रम को हजरत अकबर अलैहिस्सलाम का ताबूत निकाला गया, जो बभंडीह स्थित इमामबारगाह तक गया. वहां मजलिस का आयोजन किया गया. मौके पर सैयद अख्तर हुसैन, सैयद हैदर हुसैन , सैयद शमीम हैदर, सैयद ताहिर हुसैन, सैयद,अतहर हुसैन, सैयद साबिर हुसैन, सैयद जाफर हुसैन, सैयद एकबाल हुसैन आदि शामिल थे. छठी मुहर्रम मंगलवार को समुदाय के बच्चों द्वारा कूजा- ग्लासद्ध मातम किया जायेगा. यह मातम शिया मसजिद से सदर इमामबारगाह तक होगा. सातवीं मुहर्रम को मेहंदी बरामद होगी. इसी दिन अलम व ताबूत निकाला जायेगा. आठवीं मुहर्रम को सदर इमामबारगाह से जुलूस निकाला जायेगा. मुहर्रम कमेटी के अध्यक्ष सैयद अयूब हुसैन ने बताया कि मुहर्रम की चांद रात से समुदाय की महिलाएं भी मजलिसों का आयोजन कर रही हैं. उन्होंने कहा कि 10 दिन तक मजलिसों का दौर चलता रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें