अोके…कराटेकारों को किया गया सम्मानितफोटो: कैप्सन– प्रमाण–पत्र के साथ कराटेकाररेहला (पलामू). रेहला के एसबी पांडेय सनातन बीएड कॉलेज परिसर में सम्मान सह प्रमाण–पत्र वितरण समारोह आयोजित किये गये. समारोह की अध्यक्षता मुख्य कराटे प्रशिक्षक संतोष सेंसाई व संचालन उप प्राचार्य मनोरंजन सिंह ने किया. समारोह में राज्य स्तरीय व राष्ट्र स्तरीय चैंपियनशिप में विजेता कराटेकारों को सम्मानित किया गया. इसके अलावा 20 कराटेकारों को कटेगरी बेल्ट व प्रमाण–पत्र दिया गया. प्रमाण–पत्रों का वितरण बीएड कॉलेज के प्राचार्य डॉ आभा गोस्वामी व कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की वार्डेन प्रिया सिंह नें संयुक्त रूप से किया. मौके पर प्रिया सिंह ने कहा कि आज के असुरक्षित दौर में लड़कियों के लिए कराटे से बेहतर आत्मरक्षा की कोई बेहतर प्रणाली नहीं हो सकती. आभा सिंह नें कहा कि पलामू में कराटे के क्षेत्र में क्रांति लानेवाले कराटे प्रशिक्षक संतोष सेंसई व मो. सज्जाद हुसैन बधाई के पात्र हैं. सम्मान पाने वाले छात्रों में अमन चौबे, उत्कर्ष तिवारी, अमन प्रताप सिंह, अमन चौबे, अमन कुमार, आदित्य शुक्ला, नुर फतिमा, बादल कुमार सिंह, हर्षित कुमार, संगीता कुमारी, अंजली कुमारी, रुपा कुमारी, खुशनाज खातुन, माया कुमारी, मनिषा कुमारी, रिंकी कुमारी, शिवानी सिंह, अंकिता सिंह, तन्वी चौबे, सोनम कुमारी व सोनामती कुमारी शामिल है.
BREAKING NEWS
ओके…कराटेकारों को किया गया सम्मानित
अोके…कराटेकारों को किया गया सम्मानितफोटो: कैप्सन– प्रमाण–पत्र के साथ कराटेकाररेहला (पलामू). रेहला के एसबी पांडेय सनातन बीएड कॉलेज परिसर में सम्मान सह प्रमाण–पत्र वितरण समारोह आयोजित किये गये. समारोह की अध्यक्षता मुख्य कराटे प्रशिक्षक संतोष सेंसाई व संचालन उप प्राचार्य मनोरंजन सिंह ने किया. समारोह में राज्य स्तरीय व राष्ट्र स्तरीय चैंपियनशिप में विजेता कराटेकारों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement