नामांकन पत्रों की गहनता से जांच करें : उपायुक्त जिले के सभी निर्वाची व उप निर्वाची पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया 16जीडब्ल्यूपीएच8-प्रशिक्षण में उपस्थित विभिन्न कोषांगों के प्रभारी16जीडब्ल्यूपीएच9- प्रशिक्षण में उपस्थित उपायुक्त व अन्य प्रतिनिधि, गढ़वा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर शुक्रवार को जिले के सभी प्रखंड के निर्वाची व सहायक निर्वाची पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया. समाहरणालय स्थित नये कांंफ्रेंस हॉल में जिला पंचायती राज पदाधिकारी अमेरिकन रविदास ने सभी प्रखंडों के निर्वाची पदाधिकारियों व सहायक निर्वाची पदाधिकारियों को नामांकन लेने, नामांकन पत्रों की जांच करने, नाम वापसी व चुनाव चिह्न आवंटित करने के सभी पहलूओं की जानकारी दी. इस मौके पर उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ए मुत्थु कुमार सहित सभी कोषांगों के आला अधिकारी भी मौजूद थे. प्रोजेक्टर के माध्यम से सभी बारिकियों को बिंदुवार बताया गया. इस मौके पर पंचायत राज पदाधिकारी श्री रविदास ने कहा कि 23 अक्तूबर से प्रथम चरण का नामांकन शुरू हो रहा है. इसके पूर्व ही सभी तरह की व्यवस्था प्रखंडों में निर्वाची पदाधिकारियों को कर लेनी है. उन्होंने उम्मीदवारों द्वारा भर कर दिये गये सभी तरह के प्रपत्रों की गहनता से जांच करने को कहा. उन्होंने कहा कि मुखिया एवं वार्ड पार्षद पदों के लिए संबंधित प्रखंड, पंचायत समिति सदस्य के लिए अनुमंडल तथा जिला परिषद सदस्य के लिए अपर समाहर्ता के कार्यालय से नामांकन पत्र बेचे जायेंगे तथा भरकर वहीं पर जमा भी करने हैं. इस अवसर पर उपायुक्त ए मुत्थु कुमार ने कहा कि पंचायत चुनाव को विवादमुक्त एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने में निर्वाची पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका है क्योंकि ज्यादा अभ्यर्थियों का नामांकन उन्हीं के यहां जमा होगा. इसलिए नामांकन पत्र के साथ लगाये गये सभी कागजातों के सत्यता पूरी तरह से जांचना आवश्यक है. इस अवसर पर प्रशिक्षु आइएएस सुशांत गौरव, उप विकास आयुक्त श्रीराम तिवारी, अपर समाहर्ता संजय कुमार, प्रशिक्षण प्रभारी देवेंद्र नारायण सिंह, डॉ सुभाष सिंह, जिला योजना पदाधिकारी अरुण कुमार द्विवेदी, मीडिया कोषांग प्रभारी अनिल कुमार आदि उपस्थित थे.नये कांफ्रेंस हॉल का उदघाटन समाहरणालय में आज प्रशिक्षण के पूर्व नये कांफ्रेंस हॉल का उदघाटन किया गया. इसका उदघाटन उपायुक्त ए मुत्थु कुमार ने किया. यह कांफ्रेंस हॉल कुछ माह पूर्व ही बनकर तैयार हो चुका था. प्रशिक्षण के बहाने इसका उदघाटन आज संपन्न कराया गया. इस मौके पर हॉल को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. साथ ही हॉल से अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त किया गया है.
BREAKING NEWS
नामांकन पत्रों की गहनता से जांच करें : उपायुक्त
नामांकन पत्रों की गहनता से जांच करें : उपायुक्त जिले के सभी निर्वाची व उप निर्वाची पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया 16जीडब्ल्यूपीएच8-प्रशिक्षण में उपस्थित विभिन्न कोषांगों के प्रभारी16जीडब्ल्यूपीएच9- प्रशिक्षण में उपस्थित उपायुक्त व अन्य प्रतिनिधि, गढ़वा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर शुक्रवार को जिले के सभी प्रखंड के निर्वाची व सहायक निर्वाची पदाधिकारियों को प्रशिक्षण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement