सेंट्रल गुरुद्वारा कमेटी के प्रतिनिधि सीएम से मिलेरांची : गुरुवार को प्रोजेक्ट भवन में सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, जमशेदपुर के शिष्टमंडल ने मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात की. शिष्टमंडल ने एक ज्ञापन सौंपा तथा सिखों की समस्याओं की तरफ उनका ध्यान आकृष्ट कराया. शिष्टमंडल ने टाटा से अमृतसर तक चलने वाली जालियांवाला बाग एक्सप्रेस को रोजाना चलाने के लिए झारखंड सरकार की तरफ से रेल मंत्रालय को अनुरोध पत्र भेजने की मांग की. साथ ही पाकिस्तान में सिखों के ऐतिहासिक गुरुद्वारा में दर्शन के लिए जानेवाले झारखंड के तीर्थ यात्रियों का कोटा 25 से बढ़ा कर प्रति वर्ष 200 करने का भी अनुरोध किया. सीएम ने इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. प्रतिनिधिमंडल ने अल्पसंख्यक विद्यालयों में शिक्षक नियुक्ति, गुरुद्वारा कमेटी के अधीन चल रहे स्कूल को स्थायी निबंधन देने, गुरमुखी भाषा को बढ़ावा देने आदि मांगों की तरफ भी मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया. मुख्यमंत्री ने स्कूल से संबंधित मामलों में नियमानुकूल कार्रवाई करने के लिए स्कूली शिक्षा सचिव को निर्देश दिया. मौके पर सीएम के प्रधान सचिव संजय कुमार भी उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
सेंट्रल गुरुद्वारा कमेटी के प्रतिनिधि सीएम से मिले
सेंट्रल गुरुद्वारा कमेटी के प्रतिनिधि सीएम से मिलेरांची : गुरुवार को प्रोजेक्ट भवन में सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, जमशेदपुर के शिष्टमंडल ने मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात की. शिष्टमंडल ने एक ज्ञापन सौंपा तथा सिखों की समस्याओं की तरफ उनका ध्यान आकृष्ट कराया. शिष्टमंडल ने टाटा से अमृतसर तक चलने वाली जालियांवाला बाग एक्सप्रेस को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement