14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इरफान बने हेडेक एंड टेंशन क्लब के सदर

इरफान बने हेडेक एंड टेंशन क्लब के सदर फोटो- सैकत नेट से मेदिनीनगर. मुहर्रम को लेकर हेडेक एंड टेंशन क्लब की बैठक हुई. मुहर्रम इंतजामिया कमेटी जेनरल के सदर मोहम्मद सोहराब अली की अध्यक्षता में बैठक हुई. सर्वसम्मति से इरफान खान को क्लब का सदर बनाया गया. वसीम खान नायब सदर व नन्हे खान व […]

इरफान बने हेडेक एंड टेंशन क्लब के सदर फोटो- सैकत नेट से मेदिनीनगर. मुहर्रम को लेकर हेडेक एंड टेंशन क्लब की बैठक हुई. मुहर्रम इंतजामिया कमेटी जेनरल के सदर मोहम्मद सोहराब अली की अध्यक्षता में बैठक हुई. सर्वसम्मति से इरफान खान को क्लब का सदर बनाया गया. वसीम खान नायब सदर व नन्हे खान व अख्तर खां सचिव तथा नफीश खान कोषाध्यक्ष बनाये गये. कमेटी गठन के बाद पदधारियों को पगड़ी बांध कर सम्मानित किया गया. जेनरल के सदर मोहम्मद सोहराब अली ने हिंदू व मुसलिम समुदाय के लोगों को शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व मनाने के लिए सक्रिय होकर कार्य करने का अाह्मन किया. कहा कि पलामू की जो परंपरा रही है, उसका निर्वाह करते हुए आपसी एकता और भाईचारा की मिसाल को और प्रगाढ़ बनाने की जरूरत है. बैठक में अजहर रब्बानी, इमामुदीन खान, इकबाल,शैलु खान, अन्नु खान, मोहम्मद नैय्यर आलम, शाहीद खान, आलम सौदागर, जिशान खान, अहमद खान, सब्बीर कुरैशी, सरपंच कुरैशी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें