दो रबी मौसम की क्षतिपूर्ति का होगा भुगतान किसानों के लिए 1.68 करोड़ रुपये जारी वरीय संवाददाता, रांचीसहकारिता विभाग से प्रीमियम सब्सिडी के 27 लाख रुपये मिलने के बाद राष्ट्रीय कृषि बीमा कंपनी ने 1.68 करोड़ रुपये जारी किये हैं. इस रकम से मौसम आधारित बीमा कराने वाले किसानों को रबी मौसम-2013 तथा 2014 में हुई फसल क्षति का भुगतान किया जायेगा. इससे पहले सहकारिता विभाग ने 97 लाख रुपये दिये थे. वहीं रबी-2012 तथा खरीफ-2013 की क्षति पूर्ति के लिए सहकारिता से पैसे मिलने बाकी हैं. बीमा कंपनी के अनुसार, विभाग ने दिसंबर में इसके भुगतान की संभावना जतायी है. उधर खरीफ-2011 तथा 2012 में मौसम आधारित कृषि बीमा, निदेशालय से नियंत्रित थी. निदेशालय को किसानों से लिये गये प्रीमियम सब्सिडी का 5.35 करोड़ रुपये राष्ट्रीय कृषि बीमा कंपनी को देना है. अभी इसकी प्रक्रिया ही चल रही है. गौरतलब है कि राज्य के करीब सवा लाख किसान कृषि बीमा की क्षतिपूर्ति रकम का इंतजार कर रहे हैं. इन्हें सरकार व बीमा कंपनी से सिर्फ खरीफ मौसम (11,12 व 13) की क्षतिपूर्ति के करीब 18 करोड़ रुपये मिलने हैं. वहीं रबी मौसम (12, 13 व 14) का बकाया लगभग तीन करोड़ था, जिसमें से अभी 1.68 करोड़ का भुगतान किया गया है. इतने लंबे समय से किसानों का क्षतिपूर्ति बकाया रखने वाला झारखंड देश का अकेला राज्य है. यहां के ज्यादातर किसानों की हालत इतनी दयनीय है कि वह आगे बीमा कराने की स्थिति में भी नहीं है.
दो रबी मौसम की क्षतिपूर्ति का होगा भुगतान
दो रबी मौसम की क्षतिपूर्ति का होगा भुगतान किसानों के लिए 1.68 करोड़ रुपये जारी वरीय संवाददाता, रांचीसहकारिता विभाग से प्रीमियम सब्सिडी के 27 लाख रुपये मिलने के बाद राष्ट्रीय कृषि बीमा कंपनी ने 1.68 करोड़ रुपये जारी किये हैं. इस रकम से मौसम आधारित बीमा कराने वाले किसानों को रबी मौसम-2013 तथा 2014 में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement