टेक्निकल यूनिवर्सिटी को राष्ट्रपति की मंजूरीसात वर्ष से चल रही थी प्रक्रिया वरीय संवाददाता, रांचीउच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग (पहले विज्ञान व प्रावैधिकी) से संबद्ध टेक्निकल यूनिवर्सिटी की स्थापना को राष्ट्रपति की मंजूरी मिल गयी है. बुधवार को विभाग को इसकी सूचना मिल गयी. इससे पहले यूनिवर्सिटी से संबंधित फाइल मानव संसाधन मंत्रालय की सहमति के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजी गयी थी. गृह मंत्रालय की मंजूरी के बाद राष्ट्रपति ने अनुमोदन दिया है. इसके साथ ही राज्य में टेक्निकल यूनिवर्सिटी की स्थापना का रास्ता साफ हो गया है. कार्य शुरू होने से पहले विभिन्न प्रक्रिया पूरी करने के बाद इसकी अधिसूचना निकाली जायेगी. गौरतलब है कि वर्ष 2007 में ही टेक्निकल यूनिवर्सिटी का प्रस्ताव तैयार हुआ था. झारखंड यूनिवर्सिटी एक्ट के तहत तैयार इस प्रस्ताव पर विधि विभाग के एक सहायक ने लिख दिया कि इस पर राष्ट्रपति का अनुमोदन लेना होगा. इससे यह मामला रांची व दिल्ली के बीच उलझ गया था. टेक्निकल यूनिवर्सिटी के गठन से राज्य के तकनीकी कॉलेजों के पाठ्यक्रम व परीक्षा संचालन में एकरूपता आयेगी. सत्र भी सामान्य तरीके से चलेगा. मध्य प्रदेश की तरह झारखंड के एक्ट में भी यह प्रावधान है कि राज्य के सभी पॉलिटेक्निक कॉलेज भी टेक्निकल यूनिवर्सिटी के तहत ही संचालित होंगे. डिग्री के साथ-साथ यूनिवर्सिटी से डिप्लोमा भी मिलेगा. गौरतलब है कि टेक्निकल यूनिवर्सिटी का निर्माण झारखंड संयुक्त प्रवेश परीक्षा पर्षद कैंपस, नामकुम में ही प्रस्तावित है. यह कैंपस कुल 13 एकड़ का है.
BREAKING NEWS
टेक्निकल यूनिवर्सिटी को राष्ट्रपति की मंजूरी
टेक्निकल यूनिवर्सिटी को राष्ट्रपति की मंजूरीसात वर्ष से चल रही थी प्रक्रिया वरीय संवाददाता, रांचीउच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग (पहले विज्ञान व प्रावैधिकी) से संबद्ध टेक्निकल यूनिवर्सिटी की स्थापना को राष्ट्रपति की मंजूरी मिल गयी है. बुधवार को विभाग को इसकी सूचना मिल गयी. इससे पहले यूनिवर्सिटी से संबंधित फाइल मानव संसाधन मंत्रालय की सहमति […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement