दुर्गा पूजा के लिए 51 घरों से एक-एक रुपये का सहयोगश्रीश्री लक्ष्मीनारायण मंदिर समिति की पहलशेष खर्च का वहन पूजा समिति के सदस्य करते हैंफोटो- सैकत नेट सेमेदिनीनगर. नावाटोली की श्रीश्री लक्ष्मीनारायण मंदिर समिति ने दुर्गा पूजा को लेकर मंगलवार को सहयोग राशि संग्रह किया. समिति के लोगों ने नावाटोली मुहल्ले के 51 घरों में जाकर एक-एक रुपये का सहयोग मांगा. समिति द्वारा आग्रह पूर्वक एक-एक रुपये का सहयोग लिये जाने से जहां लोग आश्चर्य में थे, वहीं लोगों ने पूजा समिति की इस पहल की सराहना भी की. लोगों का कहना था कि पूजा के लिए जबरन चंदा की उगाही की जाती है, जिससे लोग परेशान हो जाते हैं. लक्ष्मीनारायण मंदिर समिति की पहल से समाज में बेहतर संदेश जा रहा है. समिति के अध्यक्ष धीरजराज प्रसाद व पूजा समिति के अध्यक्ष कोमल कुमार ने बताया कि चार वर्ष से दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है. पूजा समिति के सदस्य 51 घरों से एक-एक रुपये का सहयोग लेते हैं. शेष राशि सदस्य आपस में वहन करते हैं. राशि संग्रह में संरक्षक धीरज कुमार, प्रभाकर किशोर रंजन, राकेश पाठक, पंकज आजाद, रूपेश, दिवाकर वर्मा, नरेश कुमार, कोषाध्यक्ष धीरजराज प्रसाद, जीतेंद्र कुमार, राहुल सिन्हा, निकू, कमेश, सोनू गुप्ता, नीरज राज, दीपक, हर्ष, विकास,महेंद्र, डब्लू, सूरज, संतोष, अनूप, सौरभ आदि शामिल थे.
BREAKING NEWS
दुर्गा पूजा के लिए 51 घरों से एक-एक रुपये का सहयोग
दुर्गा पूजा के लिए 51 घरों से एक-एक रुपये का सहयोगश्रीश्री लक्ष्मीनारायण मंदिर समिति की पहलशेष खर्च का वहन पूजा समिति के सदस्य करते हैंफोटो- सैकत नेट सेमेदिनीनगर. नावाटोली की श्रीश्री लक्ष्मीनारायण मंदिर समिति ने दुर्गा पूजा को लेकर मंगलवार को सहयोग राशि संग्रह किया. समिति के लोगों ने नावाटोली मुहल्ले के 51 घरों में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement