9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीराम चरित मानस नवाह्न परायण पाठ आज से

श्रीराम चरित मानस नवाह्न परायण पाठ आज सेलातेहार. 42 वें श्रीरामचरित मानस नवाह्न परायण पाठ महाअधिवेशन का शुभारंभ 13 अक्तूबर को शारदीय नवरात्र की प्रथम तिथि से होगा. उदघाटन पूर्व विधानसभा अध्यक्ष इंदर सिंह नामधारी करेंगे. आयोजन को लेकर पंडाल में श्रीराम दरबार की झांकी स्थापित की गयी है. आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रमोद प्रसाद […]

श्रीराम चरित मानस नवाह्न परायण पाठ आज सेलातेहार. 42 वें श्रीरामचरित मानस नवाह्न परायण पाठ महाअधिवेशन का शुभारंभ 13 अक्तूबर को शारदीय नवरात्र की प्रथम तिथि से होगा. उदघाटन पूर्व विधानसभा अध्यक्ष इंदर सिंह नामधारी करेंगे. आयोजन को लेकर पंडाल में श्रीराम दरबार की झांकी स्थापित की गयी है. आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रमोद प्रसाद सिंह ने बताया कि 13 अक्तूबर को प्रात: कलश यात्रा निकाली जायेगी. आठ बजे से अपराह्न दो बजे तक रामचरित मानस नवाह्न परायण पाठ किया जायेगा. संध्या साढ़े छह बजे से नौ बजे तक भजन एवं रात्रि नौ बजे से 12 बजे तक रामलीला (मिथिलांचल अवध आदर्श रामलीला मंडल, अयोध्या) होगी. कोषाध्यक्ष विनोद कुमार महलका ने बताया कि इस वर्ष परायण पाठ में 401 महिलाएं भाग लेंगी. आयोजन को लेकर महामंत्री सुदामा प्रसाद के अलावा राजू रंजन सिंह, मुकेश कुमार पांडेय, मदन प्रसाद, अशोक कुमार महलका, विशाल शर्मा, चंद्रप्रकाश उपाध्याय, संतोष अग्रवाल, सुनील कुमार शौंडिक व दुर्गा प्रसाद गुप्ता सक्रिय हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें