मैं हमेशा सच्चे दिल से खेला : पेले एजेंसियां, कोलकाता फुटबॉल के बादशाह पेल ने सोमवार को इंडियन सुपर लीग के मौजूदा चैंपियन एटलेटिको डि कोलकाता को हमेशा अपने प्रतिद्वंद्वी का सम्मान करने, हमेशा कुछ सीख लेने और सच्चे दिल से खेलने की सीख दी. एटीके ने पेले के साथ मीडिया की बातचीत का आयोजन किया था, जिसमें कोलकाता फ्रेंचाइजी के सह मालिक हर्ष नेवटिया ने उनसे पूछा कि आइएसएल की इस टीम के लिए उनकी क्या सलाह होगी, उन्होंने कहा : हमेशा अपने प्रतिद्वंद्वी और लोगों का सम्मान करो. आप भले ही सर्वश्रेष्ठ हो, लेकिन आप हमेशा कुछ सीख सकते हो. पेले ने कहा : फुटबॉल ही विश्व में सबसे बड़ा परिवार है और केवल फुटबॉल के प्रति ही आप इस तरह का प्यार देख सकते हो. मैं हमेशा सच्चे दिल से खेला. मैं एक बार फिर से कहता हूं कि मैं बहुत-बहुत आभारी हूं. मैं तुम्हें (फुटबॉल को) दिल से प्यार करता हूं. पेले तीन दिन कोलकाता में बिताने के बाद सुब्रोतो कप फाइनल के लिए दिल्ली रवाना होंगे. एटीके के सह मालिक सौरभ गांगुली, संजीव गोयनका, उत्सव पारिख और नेवटिया ने 74 वर्षीय पेले को ऑटोग्राफ वाली जर्सी सौंपी. इस पर पेले ने कहा : इस स्वागत के लिए धन्यवाद. मैं तहेदिल से आपका आभार व्यक्त करता हूं और सभी ब्राजील वासियों की तरफ से मेरा आभार स्वीकार कीजिए. पेले 38 साल बाद कोलकाता आये हैं. उन्होंने कहा : मैंने यहां नहीं पीढ़ी देखी है. ईश्वर का शुक्रिया, क्योंकि मुझे इस तरह का प्यार ईश्वर की कृपा से ही मिला है. पेले कल एटीके के केरल ब्लास्टर्स एफसी के खिलाफ पहले घरेलू मैच के दौरान मेहमान होंगे. इससे पहले टीम इस ब्राजीली दिग्गज के सम्मान में दोपहर के भोज का आयोजन करेगी. गांगुली ने खेद जताया कि वे पेले को खेलते हुए नहीं देख पाये. उन्होंने पेले से कहा : यह शहर खेलों का दीवाना है, चाहे वह क्रिकेट हो या फुटबॉल. यह नहीं बदलेगा. मुझे पूरा विश्वास है कि 38 साल पहले के स्वागत की यादें आपके जेहन में ताजा होंगी. मैं आपको अपने सामने खेलते हुए नहीं देख पाया. मैंने आपके केवल वीडियो देखे हैं, लेकिन मैदान पर आपका कौशल देखना अविश्वसनीय होता. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ने कहा : क्रिकेट भले ही ब्राजील तक नहीं पहुंचा है, लेकिन मैं एक खिलाड़ी की जिंदगी से गुजरा हूं. आपकी उपलब्धियां बेजोड़ हैं. हम सबक के लिए सम्मान मायने रखता है और वह हमेशा रहेगा. मैं जब युवा था, तब मैंने पेले को लेकर एक फिल्म देखी थी और आज मैं उस दिग्गज को करीब से देख रहा हूं. यह खास है. मैं फुटबॉल का बड़ा प्रशंसक हूं. गोयनका ने कहा : यह ऐतिहासिक दौरा है. हम सभी जीवित किवंदती बन चुके पेले का स्वागत करते हैं.
BREAKING NEWS
मैं हमेशा सच्चे दिल से खेला : पेले
मैं हमेशा सच्चे दिल से खेला : पेले एजेंसियां, कोलकाता फुटबॉल के बादशाह पेल ने सोमवार को इंडियन सुपर लीग के मौजूदा चैंपियन एटलेटिको डि कोलकाता को हमेशा अपने प्रतिद्वंद्वी का सम्मान करने, हमेशा कुछ सीख लेने और सच्चे दिल से खेलने की सीख दी. एटीके ने पेले के साथ मीडिया की बातचीत का आयोजन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement