लीड …माओवादियों का दस्ता सदस्य गिरफ्तार रेल पटरी उड़ाने व बारेसाढ़ थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में शामिल थाएक राइफल, चार कारतूस बरामदहरातू-मांडू पथ पर लगाये गये दो बम भी बरामद किया गया11 लेट 1- गिरफ्तार माअोवादी व जानकारी देते एसपी अनूप बिरथरे.लातेहार. पुलिस ने भाकपा माओवादी के सक्रिय दस्ता सदस्य जीतन सिंह खरवार को गिरफ्तार किया है. यह जानकारी पुलिस अधीक्षक अनूप बिरथरे ने अपने कार्यालय वेश्म में आयोजित प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने बताया कि जीतन की गिरफ्तारी छिपादोहर थाना क्षेत्र के हरतुआ गांव से हुई है. उसने स्वीकारोक्ति बयान में माओवादियों की कई योजनाओं, सदस्य एवं सफेदपोशों के नाम का खुलासा किया है. पुलिस के समक्ष जीतन ने पत्रकारों को बताया कि एक वर्ष पूर्व गजेंद्र साव उर्फ गजू ने उसे दस्ता में जबरन शामिल कराया था. गजू के नेतृत्व में वह 23 जून को रेलवे पटरी उड़ाने तथा चार व 11 सितंबर को बारेसांढ थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में शामिल था. जीतन ने बताया कि बूढ़ा पहाड़ में अरविंद के दस्ते के साथ पुलिस की हुई मुठभेड़ में कई माओवादी घायल हो गये थे. उसने बताया कि बूढ़ा पहाड़ में ही दो माह का रसद माओवादियों के पास इकट्ठा होता है. गिरफ्तार माओवादी के पास से एक 315 बोर का राइफल, चार जीवित कारतूस एवं दो बम जो छिपादोहर थाना क्षेत्र के हरातू-मांडू पथ पर लगाया गया था, बरामद किया गया. बरामद बम को वहीं विस्फोट कराकर निष्क्रिय कर दिया गया. एसपी ने बताया कि जीतन की गिरफ्तारी लाभर पिकेट के सहायक समादेष्टा रामाकिशन 112 वीं बटालियन, एएसपी मनीष भारती तथा छिपादोहर थाना प्रभारी के संयुक्त प्रयास से हो पायी.
लीड …माओवादियों का दस्ता सदस्य गिरफ्तार
लीड …माओवादियों का दस्ता सदस्य गिरफ्तार रेल पटरी उड़ाने व बारेसाढ़ थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में शामिल थाएक राइफल, चार कारतूस बरामदहरातू-मांडू पथ पर लगाये गये दो बम भी बरामद किया गया11 लेट 1- गिरफ्तार माअोवादी व जानकारी देते एसपी अनूप बिरथरे.लातेहार. पुलिस ने भाकपा माओवादी के सक्रिय दस्ता सदस्य जीतन सिंह खरवार को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement