शिक्षक नियुक्ति में फरजीवाड़े की निगरानी जांच शिक्षा सचवि ने निगरानी को लिखा पत्र पकड़े गये मामलों की जांच का किया आग्रह विभाग ने उपायुक्तों को भी भेजा रिमाइंडर रांची. शिक्षक नियुक्ति काउंसलिंग में पकड़े जा रहे फरजी प्रमाण पत्रों की निगरानी स्तर से जांच की जायेगी़ स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग की सचिव आराधना पटनायक ने इस संबंध में आइजी निगरानी को पत्र लिख मामले की जांच का आग्रह किया है़ राज्य के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में 17 हजार शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है़ दो चरण की काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी हो गयी है़ काउंसिलंग में विभिन्न जिलों में फरजी प्रमाण पत्र के आधार पर नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल होने का मामला समाने आया है़ अब तक लगभग दो दर्जन अभ्यर्थी पकड़े जा चुके हैं. राज्य में फरजी प्रमाण पत्र बनाने का गिरोह सक्रिय है़ पकड़े गये अभ्यर्थियों ने कोडरमा के सतगावां के अयोध्या पांडेय नाम के व्यक्ति से फरजी प्रमाण पत्र बनाने की बात कही थी़ शिक्षा सिचव ने सभी जिलों के उपायुक्त को भी इस मामले में फिर से रिमाइंडर भेजा है़ सभी उपायुक्त को निर्देश दिया गया है कि काउंसलिंग में कड़ाई से प्रमाण पत्रों की जांच की जाये. फरजी प्रमाण पत्र के आधार पर पकड़े गये अभ्यर्थी पर कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की जाये. फरजी अभ्यर्थी को अपने स्तर से नहीं छोड़ें. उल्लेखनीय है कि काउंसलिंग के दौरान पकड़े गये फरजी अभ्यर्थी के खिलाफ कुछ जिलों में कानूनी कार्रवाई नहीं की गयी़ शिक्षा सचिव ने इसे गंभीरता से लिया है़ तीसरे चरण की काउंसलिंग दो चरण की काउंसलिंग के बाद रिक्त रहे पदों के लिए जिलों में तीसरे चरण की काउंसलिंग की तैयारी शुरू कर दी गयी है़ प्रथम दो चरण की काउंसलिंग के बाद भी लगभग सभी कोटि के शिक्षकों के लगभग दस हजार पद रिक्त हैं. अधिकांश जिलों में शिक्षकों के 50 फीसदी पद अब भी रिक्त है़ं संताल परगना प्रमंडल के कुछ जिलों में 30 फीसदी पदों पर ही शिक्षकों की नियुक्ति हो पायी है़ जिलों में 70 फीसदी पद अब भी रिक्त है, जबिक दो चरण की काउंसलिंग हो गयी है़ रामगढ़ में दूसरे चरण की काउंसलिंग में एक भी अभ्यर्थी नहीं आये़ पहले का दावा समाप्त पहले दो चरण की काउंसलिंग में जिन अभ्यर्थियों का नाम जारी किया गया था, उन्हें तीसरे चरण की काउंसलिंग में मौका नहीं दिया जायेगा़ वैसे अभ्यर्थी जिनका नाम प्रथम दो चरण के मेरिट लिस्ट में जारी हुआ था, पर वे काउंसलिंग में शामिल नहीं हुए, उन्हें अब मौका नहीं दिया जायेगा़ जिलों में रिक्त रहे पद के लिए ही मेरिट लिस्ट जारी होगा़ तीसरी काउंसलिंग में भी नहीं भरेगी सीट शिक्षक नियुक्ति की तीसरी काउंसिलंग के बाद भी शत-प्रतिशत पदों पर नियुक्ति की संभावना कम है़ दो चरणों की काउंसलिंग के बाद 50 फीसदी से अधिक पद रिक्त है़ं ऐसे में तीसरे चरण की काउंसलिंग के बाद शत-प्रतिशत सीट पर नियुक्ति नहीं हो पायेेगी़ शिक्षा विभाग ने तीसरी काउंसलिंग के बाद आगे काउंसलिंग को लेकर कोई दिशा-निर्देश जारी नहीं किया है़
BREAKING NEWS
शक्षिक नियुक्ति में फरजीवाड़े की निगरानी जांच
शिक्षक नियुक्ति में फरजीवाड़े की निगरानी जांच शिक्षा सचवि ने निगरानी को लिखा पत्र पकड़े गये मामलों की जांच का किया आग्रह विभाग ने उपायुक्तों को भी भेजा रिमाइंडर रांची. शिक्षक नियुक्ति काउंसलिंग में पकड़े जा रहे फरजी प्रमाण पत्रों की निगरानी स्तर से जांच की जायेगी़ स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग की सचिव आराधना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement