13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके…हाइब्रिड बीजों का उपयोग करें किसान

अोके…हाइब्रिड बीजों का उपयोग करें किसानचियांकी कृषि अनुसंधान केंद्र में किसानों के बीच बीज वितरण फोटो-नेट से प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.टीएसपी शुष्क भूमि कृषि परियोजना के तहत चियांकी कृषि अनुसंधान केंद्र में प्रशिक्षण सह बीज वितरण का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण का उदघाटन परियोजना के मुख्य वैज्ञानिक डा डीएन सिंह ने किया. प्रशिक्षण में केचकी के किसानों […]

अोके…हाइब्रिड बीजों का उपयोग करें किसानचियांकी कृषि अनुसंधान केंद्र में किसानों के बीच बीज वितरण फोटो-नेट से प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.टीएसपी शुष्क भूमि कृषि परियोजना के तहत चियांकी कृषि अनुसंधान केंद्र में प्रशिक्षण सह बीज वितरण का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण का उदघाटन परियोजना के मुख्य वैज्ञानिक डा डीएन सिंह ने किया. प्रशिक्षण में केचकी के किसानों ने भाग लिया. मौके पर डा सिंह ने कहा कि मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है. ऐसी परिस्थिति में किसानों को कम समय व कम पानी में पैदा होने वाले बीजों को लगाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि इस बार बारिश कम होने से धान व मक्का फसल का नुकसान हुआ है. किसान इसकी भरपाई सब्जी उत्पादन करके कर सकते हैं.उन्होंने कहा कि किसानों को पारंपरिक खेती से अलग हटकर काम करने की जरूरत है. उन्होंने लेागों को हाईब्रीड बीजों का उपयोग करने की सलाह दी. परियोजना के पसमन्वयक प्रमोद कुमार ने कहा कि किसानों को सब्जी उत्पादन कर अपने आर्थिक स्थिति में सुधार लाने की अपील की. कहा कि सब्जी उत्पादन कर किसान आत्मनिर्भर बन सकते हैं. उन्होंने सब्जी उत्पादन के बारे में किसानों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी. प्रशिक्षण में डा नजरूल सलाम, डा अख्लाक अहमद, मुनीश कुमार सिंह ने किसानों को खेती के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. इस मौके पर संत कुमार, श्रवण यादव, हरेंद्र सिंह, नागेंद्र सिंह, सुखु सिंह, नीलम देवी, कविता देवी, दीनानाथ सिंह, सुखलाल सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें