14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री आज जिला स्तरीय जनजातीय विकास परिषद की करेंगे समीक्षा

मुख्यमंत्री आज जिला स्तरीय जनजातीय विकास परिषद की करेंगे समीक्षावरीय संवाददाता, रांचीमुख्यमंत्री रघुवर दास बुधवार को प्रोजेक्ट भवन मंत्रालय में जिला स्तरीय जनजातीय विकास परिषद की समीक्षा करेंगे. बैठक में सभी जिलों के उपायुक्तों को बुलाया गया है. मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद 22 सितंबर को जिला स्तरीय जनजातीय विकास परिषद गठित करने का निर्देश […]

मुख्यमंत्री आज जिला स्तरीय जनजातीय विकास परिषद की करेंगे समीक्षावरीय संवाददाता, रांचीमुख्यमंत्री रघुवर दास बुधवार को प्रोजेक्ट भवन मंत्रालय में जिला स्तरीय जनजातीय विकास परिषद की समीक्षा करेंगे. बैठक में सभी जिलों के उपायुक्तों को बुलाया गया है. मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद 22 सितंबर को जिला स्तरीय जनजातीय विकास परिषद गठित करने का निर्देश दिया गया था. सभी जनजातीय बाहुल्य जिलों और अन्य उप योजनावाले जिलों में परिषद का गठन करना था. परिषद के अध्यक्ष जिले के उपायुक्तों को बनाया जाना था. परिषद में स्थानीय सांसद, विधायक, दो तकनीकी पेशेवर और ग्राम प्रधानों को सदस्य बनाया जाना था. अमूमन सभी जनजातीय उप योजना वाले जिले में परिषद का गठन कर दिया गया है. अन्य उप योजनावाले (ओएसपी) जिलों में भी परिषद का गठन अनिवार्य किया गया है. बैठक में छात्रवृति योजना की समीक्षा भी की जायेगी. मुख्यमंत्री वन अधिकार पट्टों के तहत जनजातीय लोगों को दी गयी जमीन की भी समीक्षा करेंगे. कल्याण सचिव ने लिया जायजाकल्याण सचिव राजीव अरुण एक्का ने परिषद और मुख्यमंत्री अनुसूचित जनजाति आदर्श ग्राम योजना के तहत जिला स्तरीय प्रोग्राम मॉनिटरिंग यूनिट (पीएमयू) के गठन को लेकर सोमवार को सभी जिलों के जिला कल्याण पदाधिकारियों से बातचीत की. उन्होंने समेकित जनजातीय विकास प्राधिकार के परियोजना निदेशकों से भी बातचीत कर स्थिति का जायजा लिया. राजस्व, निबंधन विभाग की भी होगी बैठकप्रोजेक्ट भवन मंत्रालय में बुधवार को राजस्व, निबंधन और भूमि सुधार विभाग की भी बैठक करेंगे. बैठक में कोयला खदानों के लिए अर्जित की गयी भूमि पर भी चर्चा की जायेगी. इतना ही नहीं राज्य भर में चल रही खदानें और बंद खदानों के विषय पर भी अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें