14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हैदरनगर प्लेटफॉर्म 65 लाख से होगा दुरुस्त, ऊंटारी में बनेगा फुटब्रिज

हैदरनगर प्लेटफॉर्म 65 लाख से होगा दुरुस्त, ऊंटारी में बनेगा फुटब्रिजपलामू सासंद बीडी राम ने पूर्व मध्य रेलवे के जीएम एके मित्तल से की भेंट, वरीय संवाददातारांची : पलामू के हैदरनगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म को रेलवे ने ऊंचा करने का फैसला किया है़ प्लेटफॉर्म को दुरुस्त करने के लिए रेलवे महाप्रबंधक ने 65 लाख […]

हैदरनगर प्लेटफॉर्म 65 लाख से होगा दुरुस्त, ऊंटारी में बनेगा फुटब्रिजपलामू सासंद बीडी राम ने पूर्व मध्य रेलवे के जीएम एके मित्तल से की भेंट, वरीय संवाददातारांची : पलामू के हैदरनगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म को रेलवे ने ऊंचा करने का फैसला किया है़ प्लेटफॉर्म को दुरुस्त करने के लिए रेलवे महाप्रबंधक ने 65 लाख रुपये स्वीकृत भी कर दिये है़ं इसके साथ ही ऊंटारी रोड प्लेटफॉर्म को भी ऊंचा कर वहां फुटब्रिज बनाने की स्वीकृति अगले वित्तीय वर्ष में दी जायेगी़ सोमवार को पलामू के सांसद बीडी राम ने पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक एके मित्तल से मुलाकात की़ महाप्रबंधक से मिल कर सांसद ने हैदरनगर और ऊंटारी रोड रेलवे स्टेशन में आम दिनों में यात्रियों को होनेवाली असुविधा के बारे में बताया़ सांसद ने बताया कि दोनों ही जगह प्लेटफॉर्म सतह नीचे रहने से लोगाें को उतरने-चढ़ने में परेशानी होती है़ इसके साथ उन्होंने महाप्रबंधक को ऊंटारी में फुटब्रिज नहीं होने की समस्या से अवगत कराया़ पलामू में तोलरा और सतबहिनी के पास रेलवे गुमटी को मैन केबिन बनाने की मांग की़ सांसद ने जीएम से बीडीएम इंटरसिटी पैसेंजर ट्रेन एवं शटल ट्रेन में पांच बोगी होने से आमलोगों को यात्रा में आनेवाली परेशानी के बारे में बताया़ सांसद का आग्रह था कि पांच बोगी की जगह इन ट्रेनों में 11 बोगी किये जाये़ं महाप्रबंधक का कहना था कि वह इस दिशा में विभागीय स्तर पर पहल करेंगे़ सांसद बीडी राम का कहना था कि महाप्रबंधक पलामू और गढ़वा औचक निरीक्षण के लिए आयें, तो वह इसकी सूचना दें, जिससे निरीक्षण के क्रम में वह भी उपस्थित रह सके़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें