Advertisement
नि:शक्त घबरायें नहीं, आगे आयें
मेदिनीनगर : जेलहाता स्थित जिला विकलांग आवासीय विद्यालय में रविवार को जिलास्तरीय राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. समाज कल्याण विभाग के सहयोग से पलामू विकलांग संघ ने इसका आयोजन किया. प्रतियोगिता का उदघाटन मुख्य अतिथि डीएफओ अनिल कुमार मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर किया. प्रतियोगिता में 5-18 वर्ष तक के 100 प्रतिभागियों ने […]
मेदिनीनगर : जेलहाता स्थित जिला विकलांग आवासीय विद्यालय में रविवार को जिलास्तरीय राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. समाज कल्याण विभाग के सहयोग से पलामू विकलांग संघ ने इसका आयोजन किया.
प्रतियोगिता का उदघाटन मुख्य अतिथि डीएफओ अनिल कुमार मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर किया. प्रतियोगिता में 5-18 वर्ष तक के 100 प्रतिभागियों ने भाग लिया. मुख्य अतिथि डीएफओ श्री मिश्रा ने कहा कि जीवन में तरक्की के लिए ईश्वर सभी मनुष्यों को अवसर प्रदान करते हैं. जरूरत है, इसका लाभ लेने की. नि:शक्त बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए वन विभाग द्वारा भी इस तरह का प्रतियोगिता आयोजित किया जायेगा.
जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनिल कुमार यादव ने नि:शक्त बच्चों को प्रोत्साहित किया और उन्हें जीवन में तरक्की करने के लिए प्रेरित किया. कहा कि सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए नि:शक्तों को आगे आने की जरूरत है.
बताया गया कि जिलास्तरीय प्रतियोगिता में जो बेहतर करेंगे, उन्हें राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में शामिल किया जायेगा. मौके पर बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष अंजु परवीन, बाल संरक्षण पदाधिकारी विकास मंडल, विधि पदाधिकारी दीपक सिन्हा, अनुराधा कुमारी, पंकज लोचन, संघ के
सुरेंद्र कुमार, रमेश कुमार मिस्त्री,अविनाश तिवारी, अनुज मिश्रा, वीरेंद्र कुमार, सरस्वती कुमारी, इलिसाबा कच्छप, अतिकुर रहमान, प्रियंका, किरण, राजेश, रामजीत, सुशीला, मुकेश, विद्यावती, इंदु, रीना आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement