चंदवा में इंजन से कुचले दो ठेका मजदूर – महुआमिलान-निंद्रा ब्लॉक हाल्ट रेलवे स्टेशन के बीच हुई घटना- देवनद रेलवे ब्रिज पार कर रहे थे दाेनाें- ब्रिज में चैनल व स्लीपर बदलने का काम चल रहा था- गया के थे शंभु पासवान व दुर्गा पासवान 3 चांद 13 : जानकारी देते ठेका मजदूर चंदवा (लातेहार). महुआमिलान व निंद्रा ब्लॉक हाल्ट रेलवे स्टेशन के बीच डाउन लाइन पर शनिवार की सुबह रेलवे इंजन की चपेट में आने से ठेका मजदूर शंभु पासवान (26) व दुर्गा पासवान (25) की माैत हाे गयी. दाेनाें गया स्थित ढकाई के निवासी थे. घटना देवनद रेलवे ब्रिज पर घटी. हादसे के बाद साथियों ने इसकी सूचना रेल संवेदक राकेश कुमार को दूरभाष पर दी. सूचना मिलते ही चंदवा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. दोनों शवाें को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए लातेहार भेज दिया गया. इस संबंध में चंदवा थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. ज्ञात हो कि संवेदक द्वारा देवनद रेलवे ब्रिज में चैनल व स्लीपर बदलने का काम किया जा रहा था. घटना की जानकारी मृत मजदूर के परिजनों को दे दी गयी है. भागने का माैका नहीं मिला घटना के संबंध में ठेका मजदूर कल्याण सिंह, रवि यादव, आनंदी सिंह व भीम यादव ने बताया कि वे लाेग ठेकेदार राकेश सिंह के बुलावे पर चंदवा जा रहे थे. लेबर टेंट से महुआमिलान पैदल जा रहे थे. चार मजदूर रेलवे ब्रिज पार कर चुके थे. शंभु व दुर्गा ब्रिज के बीच में चल रहे थे. इसी दौरान रेलवे इंजन आ गया. भागने का कोई रास्ता नहीं था. दोनों को इंजन ने अपनी चपेट में ले लिया. घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. घटना के बाद से बेगूसराय (बिहार) निवासी रेल ठेकेदार राकेश कुमार फरार बताया जा रहा है.
BREAKING NEWS
चंदवा में इंजन से कुचले दो ठेका मजदूर
चंदवा में इंजन से कुचले दो ठेका मजदूर – महुआमिलान-निंद्रा ब्लॉक हाल्ट रेलवे स्टेशन के बीच हुई घटना- देवनद रेलवे ब्रिज पार कर रहे थे दाेनाें- ब्रिज में चैनल व स्लीपर बदलने का काम चल रहा था- गया के थे शंभु पासवान व दुर्गा पासवान 3 चांद 13 : जानकारी देते ठेका मजदूर चंदवा (लातेहार). […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement