फ्लैयर…स्थानीय अभ्यर्थियों का आरोप, समय पर नहीं मिलती जानकारीहेडिंग….शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में हंगामाप्रतिनिधि, मेदिनीनगर. शिक्षक नेता परशुराम तिवारी ने शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया के दौरान शनिवार को जो हंगामा हुआ, उसे खेदजनक बताया है. श्री तिवारी ने कहा कि लगातार शिकायत मिल रही है कि नियुक्ति प्रक्रिया में आरक्षण नियमों का समुचित पालन नहीं हो रहा है. काउंसिलिंग के लिए समय पर सूची जारी नहीं की जाती. इससे अभ्यर्थी समय पर शामिल नहीं हो पाते. स्थानीय अभ्यर्थियों को समय पर जानकारी नहीं मिलती है, जबकि राज्य के बाहर के अभ्यर्थी को पहले ही जानकारी दे दी जाती है. आखिर सूचना जारी करने की यह कौन सी पद्धति है. इस कारण अराजक स्थिति उत्पन्न हो जाती है. नियुक्ति प्रक्रिया के बीच में ही डीएसइ बीमारी का बहाना बना कर मैदान छोड़ चुके हैं. श्री तिवारी ने इसे गंभीर मामला बताया. कहा कि इस मामले की जांच होनी चाहिए कि वे गलत करने के दबाव से बचने के लिए बीमारी का बहाना बना कर नियुक्ति प्रक्रिया से अपने आप को अलग कर लिये हैं. उन्होंने कहा कि स्थानीय अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. इस मामले की जांच कर दोषी पदाधिकारियों पर सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है. श्री तिवारी ने पलामू उपायुक्त से इस मामले में पहल करने की मांग की है. इधर विद्यार्थी परिषद के धर्मेंद्र विश्वकर्मा, प्रिंस पांडेय, सुधीर पाठक, आनंद कुमार ने हंगामा की जानकारी मिलने पर डीइअो से मिले अौर कहा कि नियुक्ति प्रक्रिया में किसी तरह की धांधली बरदाश्त नहीं की जायेगी. आरक्षण रोस्टर का पूरी तरह पालन करते हुए पारदर्शिता के साथ नियुक्ति प्रक्रिया संपन्न करायी जाये. अन्यथा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विवश होकर उग्र आंदोलन करेगा.
BREAKING NEWS
फ्लैयर…स्थानीय अभ्यर्थियों का आरोप, समय पर नहीं मिलती जानकारी
फ्लैयर…स्थानीय अभ्यर्थियों का आरोप, समय पर नहीं मिलती जानकारीहेडिंग….शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में हंगामाप्रतिनिधि, मेदिनीनगर. शिक्षक नेता परशुराम तिवारी ने शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया के दौरान शनिवार को जो हंगामा हुआ, उसे खेदजनक बताया है. श्री तिवारी ने कहा कि लगातार शिकायत मिल रही है कि नियुक्ति प्रक्रिया में आरक्षण नियमों का समुचित पालन नहीं हो रहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement