17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पौधे से मिलेगी सुखाड़ से निजाती : कौशल

पौधे से मिलेगी सुखाड़ से निजाती : कौशल डाली पंचायत में पौधरोपणफोटो-3 डालपीएच-2कैप्सन-पौधा लगाते कौशल व अन्यप्रतिनिधि, मेदिनीनगर.पर्यावरण संरक्षण अभियान के केंद्रीय अध्यक्ष सह पर्यावरण धर्म व वनराखी मूवमेंट के प्रणेता कौशलकिशोर जायसवाल ने अपने जन्मदिन पर छतरपुर के डाली पंचायत में पौधरोपण किया. इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया अमित कुमार जायसवाल […]

पौधे से मिलेगी सुखाड़ से निजाती : कौशल डाली पंचायत में पौधरोपणफोटो-3 डालपीएच-2कैप्सन-पौधा लगाते कौशल व अन्यप्रतिनिधि, मेदिनीनगर.पर्यावरण संरक्षण अभियान के केंद्रीय अध्यक्ष सह पर्यावरण धर्म व वनराखी मूवमेंट के प्रणेता कौशलकिशोर जायसवाल ने अपने जन्मदिन पर छतरपुर के डाली पंचायत में पौधरोपण किया. इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया अमित कुमार जायसवाल व संचालन जुबैर अंसारी ने किया. मौके पर श्री जायसवाल ने कहा कि सुखाड व अकाल से स्थायी रूप से निजात पाने का एकमात्र रास्ता पौधरोपण है. पौधरोपण से ही पर्यावरण प्रदूषित होने से बचेगा और बारिश होगी. उन्होंने कहा कि अभी तक वह शाही, डाली, इटको में 12.72 एकड़ में खेती किया है. पूर्व में जब वे पौधा लगा रहे थे, तो लोग मजाक के दृष्टिकोण से देखते थे. लेकिन आज वही पौधा जब बड़ा हो गया और उसका लाभ दिख रहा है, तो लोग प्रशंसा कर रहे हैं. श्री जायसवाल ने लोगों से घर में होने वाले उत्सव पर पौधा लगाने की अपील की. मुखिया अमित जायसवाल ने कहा कि डाली पंचायत में मुलभूत सुविधा उपलब्ध कराने के लिए वह सक्रियता के साथ कार्य कर रहे हैं. अपने निजी खर्च से कई रोड बनवाया. वह लोगों को हरसंभव सहयोग करने का काम कर रहे हैं. इस मौके पर सुचित कुमार जायसवाल, लल्लू प्रसाद, विनोद यादव, विजय सिंह, परीखा सिंह, कृष्णा जायसवाल, योगेंद्र जायसवाल, रामप्रवेश जायसवाल, वृजमोहन राम, विनोद राम, अफजल अंसारी सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें