14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जैन समाज ने जुलूस निकाला

जुलूस में काफी संख्या में जैन समाज के महिला, पुरुष व बच्चे शामिल थे मेदिनीनगर : राजस्थान उच्च न्यायालय की टिप्पणी से आहत दिगंबर जैन समाज ने सोमवार को काम बंद आंदोलन किया. इसके तहत जैन समाज के लोग अपने व्यवसाय, कार्यालय, प्रतिष्ठान बंद रखे. बाजार स्थित दिगंबर जैन समाज मंदिर परिसर से मौन जुलूस […]

जुलूस में काफी संख्या में जैन समाज के महिला, पुरुष व बच्चे शामिल थे
मेदिनीनगर : राजस्थान उच्च न्यायालय की टिप्पणी से आहत दिगंबर जैन समाज ने सोमवार को काम बंद आंदोलन किया. इसके तहत जैन समाज के लोग अपने व्यवसाय, कार्यालय, प्रतिष्ठान बंद रखे. बाजार स्थित दिगंबर जैन समाज मंदिर परिसर से मौन जुलूस निकाला गया. मुख्य मार्गों से होते हुए मौन जुलूस समाहरणालय पहुंचा.
जुलूस में काफी संख्या में जैन समाज के महिला-पुरुष व बच्चे शामिल थे. जैन समाज के लोगों ने पलामू उपायुक्त के श्रीनिवासन से मिले और ज्ञापन सौंपा. इसमें कहा गया है कि भगवान महावीर के संदेश को जैन समाज के लोग आमजनों तक पहुंचाते हैं. राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा सल्लेखना साधना के बारे में जो टिप्पणी की गयी है, उससे जैन समाज के लोग आहत हैं. उच्च न्यायालय को इस संबंध में पुनर्विचार करना चाहिए. क्योंकि जैन समाज का मूल मंत्र अंहिसा परमो धर्म है.
मौन जुलूस में शामिल महिला-पुरुष व बच्चे अपने हाथों में तख्ती लिए चल रहे थे. तख्ती पर कई स्लोगन लिखे हुए थे, जिसमें सल्लेखना साधना है, न्याय की विराधाना नहीं, जैन संस्कृति व सम्मान बचाओ, सल्लेखना आत्महत्या नहीं, आत्मलीनता है. सल्लेखना जैन साधना का प्राण है. उपायुक्त से मिलने के बाद जैन समाज के लोग वापस जैन मंदिर पहुंचे. मौन जुलूस का नेतृत्व जैन समाज के सुरेश जैन कर रहे थे. मौन जुलूस में महावीर प्रसाद जैन, अनिल जैन, विमल जैन, सुभाष जैन, स्वरूपचंद जैन, सुनील जैन, धर्मचंद जैन, मनोज पहाड़िया, प्रकाश जैन, पवन जैन, सुमित, निशांत, मयूर, बाबू, रतन देवी, सुमित्रा देवी, जूली देवी, ममता देवी, प्रीति, रानी, मेघा, हर्षिता, जिनेंद्र, वार्ड पार्षद बबीता जैन सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें