महाअष्टमी की पूजा में श्रद्धालु उमड़े
मेदिनीनगर : शारदीय नवरात्र में मां दुर्गा की पूजा व भक्ति में पूरा पलामू डूबा हुआ है. शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में भक्ति की बयार बह रही है. शुक्रवार को सप्तमी की पूजा के बाद श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा के दर्शन किये. शनिवार को महाअष्टमी की पूजा हुई. संधि पूजा के बाद दीप दान किया गया. पूजा में भक्तों की भीड़ रही. पूजा के बाद श्रद्धालुओं ने मां के दर्शन किये.
शहर के काली मंदिर, मां अष्टभुजी मंदिर, बंगीय दुर्गा बाड़ी, शिव शक्ति दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. शहर के जय भवानी संघ, मां शेरावाली क्लब, मां जगदंबे क्लब, बाल समाज, किशोर समाज, शांति विकास संघ, सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति, श्रीश्री लक्ष्मी नारायण मंदिर समिति, नवयुवक संघ, युवा शक्ति संघ, न्यू शक्ति संघ, दुर्गा पूजा समिति रेलवे क्लब, सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति रेलवे माल गोदाम सहित कई पूजा पंडालों में महाअष्टमी की पूजा हुई. वेद मंत्रोच्चर के साथ पूजा संपन्न हुई.
संधि पूजा व दीप दान में काफी संख्या में महिला–पुरुष श्रद्धालुओं ने भाग लिया. इसके अलावे चैनपुर, सतबरवा, पोलपोल, पांकी, लेस्लीगंज, तरहसी, मनातू, पाटन, पंडवा, छत्तरपुर, नौडीहा बाजार, हरिहरगंज, पीपरा, पांडु, विश्रमपुर क्षेत्र में भी महाअष्टमी की पूजा हुई.