Advertisement
पांकी में फिर मिले पांच सीरीज बम
पांकी (पलामू). पांकी में मंगलवार को भी पांच सीरिज बम मिले हैं. पांकी मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर शकलदीपा पंचायत के खपरमंडा गांव के पास यह बम जमीन में गाड़ कर रखे गये थे. पुलिस ने बरामद बम को निष्क्रिय कर दिया है. पिछले एक सप्ताह के दौरान इस इलाके से अब तक 305 बम […]
पांकी (पलामू). पांकी में मंगलवार को भी पांच सीरिज बम मिले हैं. पांकी मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर शकलदीपा पंचायत के खपरमंडा गांव के पास यह बम जमीन में गाड़ कर रखे गये थे. पुलिस ने बरामद बम को निष्क्रिय कर दिया है. पिछले एक सप्ताह के दौरान इस इलाके से अब तक 305 बम मिले हैं, जो सीरीज में लगा कर रखा गया था. शनिवार को ताल से मतुली जानेवाले रोड में 57 बम मिले थे, उसके दूसरे दिन रविवार को मतुली से बीरबीर जानेवाले गांव के रास्ते में 250 बम मिले थे.
इसके बाद पलामू के पुलिस अधीक्षक मयूर पटेल के निर्देश पर लगातार इस इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के दौरान मंगलवार को खपरमंडा से पांच बम बरामद किये गये. मंगलवार को चले इस अभियान का नेतृत्व पलामू एसपी मयूर पटेल ने किया. कहा जाता है कि जिन इलाकों से बम मिल रहा है, वह इलाका उग्रवादियों के लिए सेफजोन माना जाता है. इन इलाकों में पुलिस को नुकसान पहुंचाने के लिए बड़े पैमाने पर बम प्लांट किये जाने की सूचना है. इसी सूचना पर सर्च अभियान चल रहा है, जिसमें लगातार बम मिल रहे हैं. अभियान में पलामू के अभियान एसपी कन्हैया सिंह, सीआरपीएफ के कमांडेंट एसके लिंडा, सहायक कमांडेंट संजीत कुमार, पुलिस निरीक्षक इंद्रासन्न चौधरी, थाना प्रभारी ललित कुमार जवानों के साथ शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement