17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगलगी से 20 लाख का नुकसान

मेदिनीनगर : बेलवाटिका स्थित बंधन मैरेज हॉल में शनिवार की रात आग लग गयी. आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. घटना रात के करीब दो बजे की है. मैरेज हॉल में शनिवार को शादी समारोह चल रहा था. लोग खाना खाने के बाद पंडाल में बैठे थे. इसी दौरान आग की […]

मेदिनीनगर : बेलवाटिका स्थित बंधन मैरेज हॉल में शनिवार की रात आग लग गयी. आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. घटना रात के करीब दो बजे की है. मैरेज हॉल में शनिवार को शादी समारोह चल रहा था.

लोग खाना खाने के बाद पंडाल में बैठे थे. इसी दौरान आग की लपटें उठने लगीं. यह देख कर शादी समारोह में अफरा-तफरी मच गयी. सुरक्षा के दृष्टिकोण से मुख्य गेट को बंद कर दिया गया था. आग लगते ही लोगों के बीच भगदड़ मच गयी. लोग किसी तरह पिछले दरवाजे से बाहर निकले. आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते पंडाल व भवन में आग लग गयी.

इस घटना में मैरेज हॉल परिसर में खड़ी दो मोटरसाइकिल भी जल कर राख हो गयी. इसी भवन में हिंदुस्तान लीवर की एजेंसी भी है. घटना में कई सामान जल गये हैं. बंधन मैरेज हॉल के साझेदार पांकी विधायक विदेश सिंह के पुत्र बिटू सिंह व दिनेश कुमार अग्रवाल हैं.

दिनेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि बंधन मैरेज हॉल व हिंदुस्तान लीवर एजेंसी को मिला कर लगभग 20 लाख का नुकसान हुआ है. मैरेज हॉल का सभी सामान जल कर राख हो गया. हॉल में साउंड सिस्टम, जयमाला कुरसी, पंडाल सहित अन्य सभी सामान जल गये हैं. इस संबंध में शहर थाना में मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. श्री अग्रवाल ने बताया कि आग लगने के बाद जब विवाह समारोह में जुटे लोगों को पिछले दरवाजे से बाहर निकाला जा रहा था, तो उसी दौरान हिंदुस्तान लीवर एजेंसी के गोदाम से सामान की भी चोरी की गयी है. इसका आंकलन अभी तक नहीं हो सका है. पुलिस को इसकी जानकारी दी गयी है. थाना प्रभारी मनोज ठाकुर का कहना है कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें